इस्तांबुल, 12 अक्टूबर (भाषा) भारतीय शटलर हरिहरन अम्साकरुनन ने रविवार को तुर्किये इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में यादगार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित युगल और पुरुष युगल दोनों खिताब अपने नाम किए।
मिश्रित युगल फाइनल में हरिहरन और त्रिसा जॉली ने इंडोनेशिया के एम नवाफ खोइरियांस्याह और नाह्या मुहयिफा को 52 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इसके तुरंत बाद हरिहरन ने एमआर अर्जुन के साथ कोर्ट पर वापसी की और जापान के युतो नोडा और शून्य ओटा को केवल 29 मिनट में 21-13, 21-6 से हराकर पुरुष युगल खिताब अपने नाम किया।
इस महीने की शुरुआत में अल ऐन मास्टर्स में जीत के बाद यह हरिहरन और अर्जुन का लगातार दूसरा खिताब है।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
