scorecardresearch
Tuesday, 2 December, 2025
होमखेलबांग्लादेश पर रोमांचक जीत से फ्रांस क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर

बांग्लादेश पर रोमांचक जीत से फ्रांस क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर

Text Size:

चेन्नई, दो दिसंबर (भाषा) पिछले सत्र के रजत पदक विजेता फ्रांस ने बांग्लादेश को 3-2 से हराकर अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए मंगलवार को यहां एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया।

इस जीत के साथ ही फ्रांस की टीम पूल ‘एफ’ में अधिकतम नौ अंक लेकर शीर्ष पर रही। फ्रांस ने इससे पहले कोरिया को 11-1 और ऑस्ट्रेलिया को 8-3 से हराया था।

टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले फ्रांस ने बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच के अधिकांश समय अपना नियंत्रण बनाए रखा। टीम ने दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन स्टार ड्रैग-फ्लिकर अमीरुल इस्लाम ने गोल-लाइन पर बेहतरीन बचाव किया।

फ्रांस का दबाव जारी रहा और जल्द ही उन्हें दो और शॉर्ट कॉर्नर मिले। दूसरे शॉर्ट कॉर्नर पर टीम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर टॉम गैलार्ड ने सातवें मिनट में कोई गलती नहीं की और स्कोर 1-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में बांग्लादेश को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमीरुल इस बार चूक गए और उनके दमदार फ्लिक को फ्रांस के गोलकीपर एंटोनी रॉबर्ट ने शानदार तरीके से बचा लिया। मोहम्मद अब्दुल्ला ने मैच के 28वें मिनट में मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट का पहला मैदानी गोल था।

फ्रांस ने दूसरे हाफ में खेल का स्तर ऊंचा किया और गैबिन लोर्राजुरी (32वें) तथा जेम्स लिडार्ड (38वें) के मैदानी गोल से टीम की बढ़त 3-1 हो गयी।

 इस मैच में कुछ रुकावट  भी आयी, जब एक तरफ की फ्लड लाइट में खराबी के कारण खेल को तीन बार रोकना पड़ा।

दो गोल से पिछड़ने के बावजूद बांग्लादेश ने हार नहीं मानी और वापसी के लिए जोर लगाना जारी रखा। अंतिम हूटर से चार मिनट पहले टीम को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। अमीरुल इस्लाम ने दूसरे मौके को गोल में बदलकर स्कोर का अंतर कम किया। यह टूर्नामेंट में उनका सातवां गोल था।

पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का दूसरे जूनियर विश्व कप खिताब का 28 साल का इंतजार जारी रहेगा क्योंकि टीम पूल एफ मैच में कोरिया को 3-1 से हराने के बावजूद क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।

ऑस्ट्रेलिया ने अपना एकमात्र जूनियर विश्व कप खिताब इंग्लैंड के मिल्टन केनेस में 1997 में जीता था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डंकन जैकसन (17वें), इयान ग्रोबेलार (35वें) और डेकिन स्टेंगर (53वें मिनट) ने गोल दागे जबकि कोरिया के लिए एकमात्र गोल सेयुंगहान सोन ने 22वें मिनट में किया।

टूर्नामेंट में खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी चिली की टीम ने पूल ‘बी’ में ओमान पर 2-0 की सांत्वना जीत दर्ज की।

फिलिप डुइसबर्ग (10वें) और टॉमस टैबोरगा (47वें) ने  चिली के लिए दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

भाषा आनन्द सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments