scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलएफसीआई और एसएससीबी क्वार्टर फाइनल में

एफसीआई और एसएससीबी क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

पुणे, 11 सितंबर (भाषा) भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), सेना खेल नियंत्रण बोर्ड, भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को यहां चौथी सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

एफसीआई ने लैशराम दीपू सिंह के तीन गोल की मदद से सशस्त्र सीमा बल को 7-0 से हराया। टीम के लिए केरोबिन लाकड़ा ने दो जबकि दीपक और बॉबी सिंह धामी ने एक-एक गोल दागा।

एसएससीबी ने तमिलनाडु पुलिस को 6-0 से हराया। एफसीआई और एसएससीबी दोनों ने शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमें के समान सात अंक थे लेकिन एसएससीबी की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर रही।

कैग ने पूल डी में पंजाब एवं सिंध बैंक को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

कैग ने सात अंक जुटाए। पीएनबी की टीम चार अंक के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही।

पूल डी के एक अन्य मैच में केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments