काहिरा, 13 नवंबर (भाषा) भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह और मनु भाकर बृहस्पतिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप की महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा के प्रीसिजन चरण के बाद फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई हैं।
स्पर्धा में हिस्सा ले रही 85 निशानेबाजों के बीच ईशा चौथे जबकि मनु सातवें स्थान पर हैं।
ओलंपियन ईशा ने तीन सीरीज में 98, 97 और 99 अंक के साथ कुल 294 अंक जुटाए।
ओलंपिक की दोहरी पदक विजेता मनु ने 98, 96 और 98 अंक के साथ 292 अंक जुटाए जबकि स्पर्धा में हिस्सा ले रहीं तीसरी भारतीय राही सरनोबत 95, 96 और 93 अंक से कुल 284 अंक के साथ 56वें स्थान पर हैं।
तुर्क की सेवाल इलायदा तरहान 299 अंक (100, 100, 99) के लगभग परफेक्ट स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता फ्रांस की कैमिली जेद्रेजेवस्की (98, 99, 98) और ईरान की हनियाह रोस्तामियान (99, 99, 97) दोनों ने 13 बुल्स आई के साथ 295 अंक जुटाए लेकिन फ्रांस की निशानेबाज काउंटबैक पर बेहतर प्रदर्शन के कारण दूसरे स्थान पर है।
क्वालीफिकेशन दौर के बाद शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में जगह बनाएंगी।
कल रेपिड चरण होगा जिसके बाद फाइनल भी खेला जाएगा।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
