नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दीया चितले और मानुष शाह की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग में डब्ल्यूटीटी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने।
डब्ल्यूटीटी फाइनल्स हांगकांग 2025 का आयोजन 10 से 14 दिसंबर तक किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के साथ वैश्विक डब्ल्यूटीटी सीरीज का समापन होगा। इसमें सिर्फ शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पुरुष और महिला एकल में शीर्ष 16 जबकि युगल वर्ग में शीर्ष आठ टीम हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 13 लाख डॉलर होगी।
दीया और मानुष ने पूरे साल प्रदर्शन में निरंतरता की बदौलत फाइनल्स में जगह बनाई। इस जोड़ी ने डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर ब्राजील 2025 में मिश्रित युगल में रजत पदक भी जीता।
भारतीय जोड़ी ने अप्रैल 2025 में डब्ल्यूटीसी कंटेंडर ट्यूनिस का खिताब भी जीता था।
दीया ने कहा, ‘‘फाइनल्स में हिस्सा लेना बहुत बड़ा सम्मान है और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनना और भी बड़ा सम्मान है। यह पल सिर्फ हमारा नहीं है — यह इस बात की निशानी है कि भारतीय टेबल टेनिस कितना आगे बढ़ा है और इसका भविष्य कितना अच्छा दिख रहा है। मुझे इस कहानी में एक छोटा सा हिस्सा भी निभाने पर गर्व है और हम इसे यादगार बनाने के लिए सब कुछ करेंगे।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
