scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमखेलक्रिकेट जगत ने रणजी चैम्पियन मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित को सराहा

क्रिकेट जगत ने रणजी चैम्पियन मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित को सराहा

Text Size:

बेंगलुरु, 26 जून (भाषा) घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई को पटखनी देकर पहली बार रणजी चैम्पियन बने मध्य प्रदेश के कोच चंद्रकांत पंडित की मेहनत और लगन की क्रिकेट जगत ने रविवार को सराहना की।

खिलाड़ी के तौर पर अपने आखिरी सत्र 1998-99 में मध्य प्रदेश के कप्तान के रूप में इसी चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल गंवाने वाले पंडित ने कोच के तौर पर उस कसक को पूरा किया।

कोच के तौर पर यह उनका छठा रणजी ट्रॉफी खिताब है। उनके मार्गदर्शन में मुंबई ने तीन और विदर्भ ने दो बार यह खिताब जीता है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सत्र में शानदार वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पंडित की तुलना इंग्लिश प्रीमियर लीग की क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के दिग्गज प्रबंधक (कोच) एलेक्स फर्ग्यूसन से की जिन्होंने इस प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट के 13 खिताब जीते है।

कार्तिक ने बीसीसीआई के ट्वीट को रिट्वीट पर लिखा, ‘‘ शानदार तस्वीर, चंदू सर के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती। अद्भुत, खिलाड़ियों के व्यक्तित्व को समझने वाले, उसी के मुताबिक तैयारी करना, शानदार रणनीति बनाकर चैंपियनशिप जीता। रणजी ट्रॉफी के एलेक्स फर्ग्यूसन । सर्वकालिक महान।’’

भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पंडित की तारीफ में लिखा, ‘‘ चंद्रकांत पंडित। बस यही मेरा ट्वीट है।’’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘ मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराने के लिए धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाने वाली मध्य प्रदेश की टीम हर तरह की प्रशंसा और तारीफ की हकदार है। यह वास्तव में उनके लिए एक ऐतिहासिक दिन है।’’

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी पंडित की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘तीन राज्यों को रणजी चैम्पियन बनाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और यह काम के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का सच्चा प्रतिबिंब है। ’’

रणजी ट्रॉफी आईपीएल से पहले और बाद में दो चरणों में आयोजित की गई थी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मध्य प्रदेश को खिताब जीतने के लिए किए गए प्रयास की सराहना की।

शाह ने कहा, ‘‘ रणजी ट्रॉफी 2000 जीतने पर मध्य प्रदेश को बधाई! हमने पूरे सत्र में कुछ शानदार प्रदर्शन देखे हैं। महामारी के बीच एक और सफल रणजी सत्र सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई में सभी का शानदार प्रयास रहा।’’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य टीम के प्रदर्शन की सराहना की।

उन्होंने ने लिखा, ‘‘ हम चैंपियन हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments