scorecardresearch
Tuesday, 10 September, 2024
होमखेलबंगाल वारियर्स ने पुणेरी पल्टन को हराया

बंगाल वारियर्स ने पुणेरी पल्टन को हराया

Text Size:

बेंगलुरू, 18 फरवरी (भाषा) बंगाल वारियर्स ने दूसरे हॉफ में शानदार वापसी करके प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को यहां पुणेरी पल्टन को 43-36 से हराया।

सातवें सत्र का चैंपियन बंगाल मध्यांतर तक 10 अंक से पीछे चल रहा था लेकिन उसने इसके बाद जबर्दस्त खेल दिखाया और जीत हासिल की।

मनिंदर सिंह ने बंगाल की तरफ सुपर 10 (11 अंक) बनाया जबकि पुणे के लिये मोहित गोयत ने सर्वाधिक 15 अंक बनाये।

पुणे के 21 मैचों में 61 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments