scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलटूर्नामेंट आफ चैंपियन्स: घोषाल तीन साल में सबसे बड़े पीएसए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

टूर्नामेंट आफ चैंपियन्स: घोषाल तीन साल में सबसे बड़े पीएसए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

Text Size:

न्यूयॉर्क, छह मई (भाषा) भारत के स्टार स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने टूर्नामेंट आफ चैंपियन्स में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले मिस्र के यूसेफ इब्राहिम को हराकर तीन साल में पेशेवर टूर पर अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारत के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ने यहां ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल में खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वापसी करते हुए 11-8, 7-11, 9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की।

घोषाल को हालांकि अपने से कहीं युवा इब्राहिम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा अनुभव झोंकना पड़ा। यह भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइलन में पेरू के तीसरे वरीय डिएगो एलियास से भिड़ेगा।

खेल की वैश्विक संचालन संस्था पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) की विज्ञप्ति में घोषाल के हवाले से कहा गया, ‘‘यह मेरे लिए काफी मायने रखता है, मैं 11वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा हूं और कभी इतना आगे नहीं बढ़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा था और यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इसका फल मिल रहा है। ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल जैसी जगह पर नतीजा मिला शानदार है, मैं बेहद खुश हूं।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments