scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमखेलघरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में उम्र की पात्रता के लिये कट आफ तारीख तय करने संबंधी याचिका खारिज

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में उम्र की पात्रता के लिये कट आफ तारीख तय करने संबंधी याचिका खारिज

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई ( भाषा ) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को वह याचिका खारिज कर दी जिसमें बीसीसीआई को घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में उम्र संबंधी पात्रता के लिये कट आफ तारीख तय करने के निर्देश देने के लिये कहा गया था ।

न्यायमूर्ति एस ए नजीर और पी एस नरसिम्हा ने कहा कि इन मसलों पर फैसला बीसीसीआई लेगा ।

पीठ ने कहा ,‘‘ हम इस पर सुनवाई कैसे कर सकते हैं ।यह हमारे हाथ में नहीं है । हम क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानते भी नहीं है । आप इसे वापिस ले लीजिये ।’’

यह याचिका 19 वर्ष के खिलाड़ी रित्विक आदित्य शर्मा ने दायर की थी । उनके वकील ने दलील दी कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को छह महीने के भीतर अपना पक्ष बताने के लिये कहा है ।

याचिका में बीसीसीआई को उम्र की पात्रता की समय सीमा एक सितंबर की बजाय एक अप्रैल करने के लिये कहा गया था ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments