scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलटी20 विश्व कप में रोहित, राहुल और कोहली का बल्लेबाजी क्रम होगा दिलचस्प

टी20 विश्व कप में रोहित, राहुल और कोहली का बल्लेबाजी क्रम होगा दिलचस्प

Text Size:

… कुशान सरकार …

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में भले ही शानदार लय में नहीं हों, पर टी20 प्रारूप में ये दोनों टीम के उपकप्तान लोकेश राहुल के साथ शीर्ष तीन स्थानों पर बल्लेबाजी करते रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप में भी यह जारी रह सकता है। इसमें हालांकि एक संभावना यह है कि राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करें क्योंकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शानदार लय में चल रहे हैं। धवन के पारी का आगाज करने से शीर्ष क्रम में दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों का विकल्प भी मिलेगा।  आईपीएल मौजूदा लय को जरूर दर्शाता है लेकिन चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति हालांकि इस मुद्दे को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं है।   इस मामले में रोहित, राहुल और कोहली  के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा जरूर हो सकती है। इन तीनों बल्लेबाजों का पारी की शुरुआत में खेलने का तरीका लगभग एक जैसा है और पिछले टी20 विश्व कप में टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। ये तीनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत में संभलकर खेलना पसंद करते हैं और फिर आक्रामक रूख अख्तियार करते हैं। रोहित ने हालांकि अपनी शैली में बदलाव किया है और पारी की शुरुआत से ही बड़ा शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें हालांकि इसमें अभी अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली है। आईपीएल के नौ मैचों में उन्होंने  123 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाये हैं। लंबे समय से खराब लय में चल कोहली की स्थिति इस मामले और चिंताजनक है। उन्होंने 10 मैचों में 116 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाये हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा के बिलकुल उलट है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल शानदार लय में हैं लेकिन वह अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत में बेहद ही सतर्कता से खेल रहे है। वह पावरप्ले में बड़े शॉट खेलने से बचते दिख रहे हैं। पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों के प्रदर्शन की बात करें तो राहुल ने 10 मैचों में 126 गेंद में 141 रन बनाये हैं जिसमें 55 डॉट गेंदें रही हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.90 का रहा है। इस मामले में हालांकि रोहित का स्ट्राइक रेट थोड़ा बेहतर रहा है। उन्होंने नौ मैचों में पावरप्ले में 104 गेंद में 136 रन बनाये हैं। कोहली को पावरप्ले में सात मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 55 गेंद में 61 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 16 डॉट गेंद खेली। ये आंकड़े दिखाते हैं कि तीनों को पावरप्ले में क्रीज पर उतरते ही बड़ा शॉट खेलने में परेशानी हो रही है। चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके सहयोगी देवांग गांधी के अलावा भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता की इस मामले में राय अलग-अलग है। प्रसाद ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ ये तीनों अगर फिट हैं तो टीम का अभिन्न अंग है। आप टी20 विश्व कप के लिए इन तीनों में से किसी भी अनदेखी नहीं कर सकते। अगर आंकड़े देखे तो आप शीर्ष क्रम में शिखर धवन को आजमा सकते हैं। ऐसे में राहुल चौथे क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने इस क्रम पर कुछ साल पहले मैनचेस्टर में शतक भी लगाया है।’’ गांधी ने कहा कि टी20 विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट से पहले आप ऐसा कोई प्रयोग नहीं करना चाहेंगे जिससे टीम को नुकसान हो। उन्होंने कहा, ‘‘ इन सबने भारत के लिए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। भारतीय टीम के लिए खेलना फ्रेंचाइजी टीमों से अलग है। और जब आप बदलाव की बात करते हैं तो आपके पास उनका स्थान लेने वाले सही विकल्प होना चाहिये। ’’ दास गुप्ता ने कहा कि टी20 में अपको अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘ टेस्ट या वनडे में, हम आम तौर पर खिलाड़ियों को ढूंढते हैं। उन्हें परखते हैं और उसी के अनुसार उन्हें भूमिकाएं सौंपते हैं। टी20 में आपको उल्टा करना होता है। आप पहले भूमिकाएं तय करते हैं और फिर देखना होता है कि खिलाड़ी उसके मुताबिक हैं या नहीं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये तीनों अब भी शीर्ष तीन स्थान पर खेल सकते हैं। हां, आप टीम में विकल्प के तौर पर शिखर धवन और पृथ्वी साव जैसे खिलाड़ियों को रख सकते हैं।’’ भाषा आनन्द नमितानमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments