scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, कहा- यह सूर्य और प्रकृति की पूजा को है समर्पित

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, कहा- यह सूर्य और प्रकृति की पूजा को है समर्पित

भारत में करोड़ों श्रद्धालु रविवार शाम को डूबते सूरज और सोमवार सुबह को उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह महापर्व सूर्य और प्रकृति की पूजा को समर्पित है.

मोदी ने लिखा, ‘सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.’

भारत में करोड़ों श्रद्धालु रविवार शाम को डूबते सूरज और सोमवार सुबह को उगते सूरज को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे.

बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में यह त्योहार विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है.

छठ पूजा एक प्राचीन हिंदू वैदिक त्योहार है जो मुख्य रूप से भारत और नेपाल में बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सूर्य षष्ठी, छठ, महापर्व, छठ पर्व, डाला पूजा, प्रतिहार और डाला छठ के रूप में भी जाना जाता है, चार दिवसीय त्योहार देवता सूर्य और षष्ठी देवी को समर्पित है.

अनुष्ठान के हिस्से के रूप में, महिलाएं अपने बेटों की भलाई और अपने परिवार की खुशी के लिए उपवास करती हैं. वे भगवान सूर्य और छठी मैया को अर्घ्य भी देते हैं.

चार दिवसीय उत्सव 28 अक्टूबर शुक्रवार को शुरू हुआ था, पूजा का मुख्य दिन और अंतिम दिन 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, जो सोमवार को पड़ रहा है. प्रत्येक दिन, लोग छठ का पालन करते हैं और कठोर अनुष्ठानों का पालन करते हैं.

द्रिक पंचांग के अनुसार छठ पूजा पर सूर्योदय सुबह 06:43 बजे और सूर्यास्त शाम 06:03 बजे होगा. षष्ठी तिथि 30 अक्टूबर को प्रातः 05:49 बजे से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर को प्रातः 03:27 बजे समाप्त होगी.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए अगले बजट में खर्चीली योजनाओं की घोषणा से परहेज करना ही बेहतर होगा


share & View comments