scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिजम्मू-कश्मीर में हो रही हिंदुओं की हत्या पर RSS और भाजपा के लोग चुप क्यों है: भूपेश बघेल

जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंदुओं की हत्या पर RSS और भाजपा के लोग चुप क्यों है: भूपेश बघेल

बघेल ने कहा कि अनुच्छेद-370 हट चुका है और जम्मू-कश्मीर के तीन हिस्से हो चुके हैं. अब वहां मनोज सिन्हा उपराज्यपाल है. लेकिन हिंदुओं को मारा जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हत्या की घटनाओं पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि जम्मू-कश्मीर को तीन टुकड़ों में बांट डाला, चुनी हुई सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया और आज कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को मारा जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार अपने कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं दे सकती तो नागरिकों को क्या देगी. भाजपा और आरएसएस के लोग चुप क्यों है जब जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को मारा जा रहा है.’

उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति बिल्कुल विफल साबित हो चुकी है.

बघेल ने कहा कि अनुच्छेद-370 हट चुका है और जम्मू-कश्मीर के तीन हिस्से हो चुके हैं. अब वहां मनोज सिन्हा उपराज्यपाल है. लेकिन हिंदुओं को मारा जा रहा है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

हालांकि इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में हो रही हत्याओं पर कहा, ‘ये दुखद है. 1990 में हमने ऐसा देखा था जहां आतंकवादियों द्वारा टारगेट किलिंग की गई थी…ऐसे आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है और आने वाले समय में और भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के शीर्ष सैन्य अधिकारियों, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल के साथ इस मामले पर उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं. बीते एक महीने में कश्मीर में 8 लोगों को चुनकर मारा गया है. गुरुवार को एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें: UP में PM मोदी ने निवेशकों से कहा- बदल गई है मेरी काशी, समय निकालकर देखकर आइए


 

share & View comments