scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीतिमुगल आर्किटेक्चर और कश्मीर देखने भारत आते हैं पर्यटक, BJP ने दोनों को बर्बाद कर दिया- महबूबा मुफ्ती

मुगल आर्किटेक्चर और कश्मीर देखने भारत आते हैं पर्यटक, BJP ने दोनों को बर्बाद कर दिया- महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को भी जिम्मेदार ठहराया है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी सरकार पर ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर निशाना साधा है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि सरकार देश के वास्तविक समस्याओं से लोगों को भटकाने के लिए हिंदु मुस्लिम मद्दों को उठा रही है और अब वो ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे हैं.

महबूबा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जिन संस्थानों को बनाया था वो उन्हें बेच रहे हैं. अब इनके पास कुछ बेचने के लिए नहीं तो हिंदु मुस्लिम मद्दों को उठा रही है.

उन्होंने कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के लिए ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को भी जिम्मेदार ठहराया है.

महबूबा ने कहा, ‘आखिर वो हमारी मस्जिदें हैं. हमें उन सभी मस्जिदों की सूची दें जिन पर आप नजर रख रहे हैं. वो अब ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे हैं. क्या सब कुछ ठीक हो जाएगा जब वो सब कुछ ले लेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘हमने कश्मीरी पंडितों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाया था. 2010, 2016 में चरम अशांति के दौरान भी कोई हत्या नहीं हुई. कश्मीरीफाइल्स फिल्म ने भी इसे भटकाया है. वो वास्तविक विषयों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पैदा कर रहे हैं और अब ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पड़ रहे हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीडीपी प्रमुख ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी ऐसे वक्त में बयान दिया है जि वहां एक ‘शिवलिंग’ पाए जाने की खबर सामने आई है.

महबूबा ने दावा किया कि 50 प्रतिशत पर्यटक भारत में सिर्फ मुगल आर्किटेक्चर देखने आते हैं जबकि बाकी 50 प्रतिशत कश्मीर देखने आते हैं. दोनों को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है.

महबूबा ने यह बयान दक्षिणपंथी समूह द्वारा दिल्ली में कुतुब मीनार के बाहर विरोध प्रदर्शन करने इसका नाम बदलकर विष्णु स्तम्भकरने के बाद आया है.

ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा को इलाके को सील करने और वहां प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. अदालत ने यह भी आदेश दिया कि डीएम, पुलिस आयुक्त और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट सील किए गए क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होंगे.


यह भी पढ़ें : भारत को चीन के साथ सीमा पर किसी लड़ाई की ‘संभावना’ नहीं दिखती, लेकिन अगर तनाव फिर से होगा तो ‘पीछे नहीं हटेगा’


share & View comments