scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र विधानसभा में शपथग्रहण जारी, सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाया

महाराष्ट्र विधानसभा में शपथग्रहण जारी, सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाया

प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने 288 सीटों वाली विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुनने के बाद बुधवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों शपथ ले रहे हैं. प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने 288 सीटों वाली विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं.

अजित पवार, छगन भुजबल, अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण पहले शपथ लेने वालों में शामिल रहे. सदस्यों को वरिष्ठता क्रम के आधार पर शपथ दिलाई जा रही है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोलांबकर को मंगलवार शाम को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था.

नव निर्वाचित सदस्य राज्य में चल रहे नाटकीय घटनाक्रमों के कारण विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद भी शपथ नहीं ले पाए थे. किसी भी राजनीतिक दल के सरकार न बना पाने के कारण राज्य में 12 नवंबर से 23 नवंबर तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार और पार्टी विधायक रोहित पवार से विधान भवन के प्रवेश द्वार पर मुलाकात की. दोनों एक दूसरे से गले मिले. दोनों नेता आज विधानसभा सत्र की में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.

सुप्रिया ने कहा है कि यह दिन अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी भी लाया है. महाराष्ट्र के सभी नागरिकों को इसके लिए खड़े होना चाहिए.

एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे रोहित पवार विधानसभा पहुंचे, बोले- हमें खुशी है कि अजित पवार वापस आ गये. वह यहां भी मौजूद हैं. वह एनसीपी के हिस्सा हैं. आगे हम उनके निर्देशम काम करने जा रहे हैं.

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा सत्र की शुरुआत के लिए पहुंच चुके हैं.

विशेष विधानसभा सत्र निर्वाचित विधायक शपथ ले रहे हैं जिसे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी ने बुलाई है.

शिवसेना नेता नीलम घोरे ने शिवसेना की सरकार बनने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘वह खुश हैं कि बालासाहेब ठाकरे का सपना सच हुआ. महाविकास अघाड़ी शरद पवार और सोनिया जी मैडम द्वारा निर्देशित ‘महा विकास अगाड़ी’ का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे, जिन्होंने इसमें बहुत बड़ा योगदान दिया है, इसलिए हम महाराष्ट्र के लिए महान काम करेंगे.

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कोश्यारी से प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने और यह सुनिश्चित करने को कहा था कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्यों को बुधवार शाम पांच बजे तक शपथ दिला दी जाए.

राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से 23 नवंबर को बनी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार मंगलवार दोपहर को तब गिर गयी जब पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर उसके बाद देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महाविकास अघाडी’ ने सोमवार को 162 विधायकों का समर्थन होने का दावा करते हुए राज्यपाल को एक पत्र सौंपा.

राकांपा ने घोषणा की कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वह बृहस्पतिवार शाम को दादर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस स्थान पर उनकी पार्टी हर साल पारंपरिक दशहरा रैली का आयोजन करती है.

share & View comments