scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीतिSP-BJP ने जारी किया घोषणापत्र; छात्राओं को स्कूटी, किसानों को बिजली समेत जानें क्या-क्या मिलेगा फ्री

SP-BJP ने जारी किया घोषणापत्र; छात्राओं को स्कूटी, किसानों को बिजली समेत जानें क्या-क्या मिलेगा फ्री

बीजेपी और सपा ने अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. दोनों ने महिलाओं और किसानों के लिए तमाम चीजें फ्री देने का वादा किया है. इसके अलावा रोजगार को लेकर भी वादे किए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः मंगलवार को बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपना अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया. दोनों ही पार्टियों के मैनिफेस्टों में कई चीजों को फ्री देने का वादा किया गया. लखनऊ में बीजेपी का मैनिफेस्टो जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘लता मंगेशकर की विरासत को बचाने के लिए लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी की स्थापना की जाएगी.’ उन्होंने कहा, ‘हमें 300 से ज्यादा सीटें जिताकर सत्ता में आने दीजिए और हम अपने सभी वादों को पूरा करेंगे.’

किसानों के लिए फ्री बिजली तो महिलाओं को मुफ्त यात्रा का वादा

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि अगले पांच सालों में सभी किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और गन्ना किसानों को 14 दिनों के अंदर सभी गन्ना किसानों को भुगतान किया जाएगा. 60 साल से अधिक की उम्र की महिलाओं को मुफ्त में यात्रा की सुविधा और मेधावी महिला कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री में स्कूटी दी जाएगी.’

उन्होंने कहा कि यूपी की बीजेपी टीम ने इस ‘संकल्प पत्र’ को स्वरूप दिया है. यह सिर्फ घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि यह यूपी सरकार का संकल्प है. साल 2017 के संकल्प पत्र में 212 संकल्प थे जिनमें से 92 फीसदी को पूरा किया जा चुका है.

इसके अलावा बीजेपी ने अगले पांच सालों में हर परिवार को रोजगार, अगले पांच साल में 10 करोड़ के निवेश, 1500 रुपये का प्रतिमाह दिव्यांग वृद्धावस्था पेंशन और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए फ्री स्कूटी देने का वादा किया है. इसके अलावा पूरे यूपी में 6 मेगा फूड पार्क और काशी, झांसी, मेरठ, गोरखपुर व बरेली में मेट्रो स्टेशन बनाने का भी वादा किया है.

सपा ने भी फ्री बिजली और मुफ्त सिलिंडर का किया वादा

बीजेपी के साथ-साथ सपा ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘सिंचाई के लिए किसानों को दी जाने वाली बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा किसान विरोधी आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गंवा दी उनके परिवार वालों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं बीपीएल परिवारों को सालाना दो सिलिंडर मुफ्त में दिए जाएंगे.’ महिलाओं के मामले में भी सपा का मैनिफेस्टो पीछे नहीं रहा. सपा मैनिफेस्टो के मुताबिक केजी से लेकर पीजी तक महिलाओं की शिक्षा को फ्री किया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फसलों पर एमएसपी को सुनिश्चित किया जाएगा और किसानों को 15 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. सभी किसानों को 4 सालों में ऋणमुक्त किया जाएगा. 2 बोरा डीएपी फर्टिलाइजर और 5 बोरा यूरिया किसानों को मुफ्त दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः ‘1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को 50% आरक्षण, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम’: UP चुनाव के लिए RLD का घोषणापत्र जारी


आम आदमी पार्टी ने भी मुफ्त बिजली का किया था वादा

बता दें कि यूपी में सभी पार्टियां मुफ्त में कुछ न देने का लालच देकर मतदाताओं को लुभाने में लगी हुई हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने जारी अपने घोषणा पत्र में 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली और पुराने बिजली बिल को माफ करने की बात कही थी.

इसके अलावा आप के घोषणा पत्र में महिलाओं को फ्री बस यात्रा, 10 लाख युवाओं को नौकरी, बेरोजगारों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये महंगाई भत्ता, गांव-गांव शहर-शहर क्लीनिक, 24 घंटे में गन्ना व अनाज के मूल्य का भुगतान और हर महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की गांरटी दी गई थी.

कांग्रेस के मैनिफेस्टो में था 20 लाख नौकरियों का वादा

वहीं कांग्रेस के मैनिफेस्टो काफी कुछ रोजगार पर केंद्रित था. कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो को भर्ती विधान नाम दिया और 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया. इस बीस लाख नौकरियों में भी 40 फीसदी नौकरियां महिलाओं को देने का वादा किया गया.


यह भी पढे़ंः अखिलेश का अन्न संकल्प- किसानों को सभी फसलों पर MSP, फ्री बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा और पेंशन देंगे


 

share & View comments