scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमराजनीतिनेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होने के लिए सोनिया गांधी ने मांगा 3 हफ्ते का वक्त

नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होने के लिए सोनिया गांधी ने मांगा 3 हफ्ते का वक्त

उनकी हालत में सुधार हो रहा है लेकिन वह अभी भी कोविड पॉज़िटिव हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने को कहा है. 2 जून और 7 जून की मेडिकल रिपोर्ट को ईडी को भेज दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस की अंतरिम प्रधानमंत्री सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय से तीन हफ्ते का समय मांगा है. बता दें कि कुछ दिन पहले सोनिया गांधी को कोविड पॉज़िटिव पाया गया है.

गौरतलब है कि सोनिया गांधी से दिल्ली के ईडी ऑफिस में राहुल गांधी के साथ बुधवार को पूछताछ की जानी थी. हालांकि, उनकी बीमारी की वजह से उन्होंने एजेंसी द्वारा भेजे गए समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचीं.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले में ईडी से संपर्क किया है क्योंकि वह अभी तक कोविड निगेटिव नहीं हुई हैं. उन्होंने डॉक्टर्स की उस रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें उन्हें आराम करने को कहा गया है.

सूत्रों के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार हो रहा है लेकिन वह अभी भी कोविड पॉज़िटिव हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने को कहा है. 2 जून और 7 जून की मेडिकल रिपोर्ट को ईडी को भेज दिया गया है और ईडी के सामने उपस्थित होने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा गया है.

राहुल गांधी को इससे पहले पूछताछ के लिए समन भेजा गया था लेकिन वह उस वक्त देश से बाहर थे. इसके बाद उन्हें 13 जून की नई तारीख दी गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रही है कि यह राजनीतिक दुर्भावना से उठाया गया कदम है और इसमें जांच करने का कोई आधार नहीं है.

इसी साल अप्रैल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड्गे और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से नई दिल्ली में पूछताछ की गई थी.


यह भी पढ़ेंः सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित, आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी: कांग्रेस


 

share & View comments