scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना

पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत के बाद बंगाल में चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी उतरेगी. रविवार को पार्टी के सांसद संजय राउत ने इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत के बाद बंगाल में चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है.

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘महत्वपूर्ण जानकारी. पार्टी के प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे से बातचीत के बाद शिवसेना ने बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हम जल्द ही कोलकाता आएंगे. जय हिंद, जय बांग्ला.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि सेना ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि वो राज्य में कितनी सीटों पर लड़ेगी.

बंगाल के 294 सीटों पर इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

शिवसेना महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है.


यह भी पढ़ें: किसान मई 2024 तक प्रदर्शन के लिए तैयार, यह आंदोलन वैचारिक क्रांति है: राकेश टिकैत


 

share & View comments