scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिवीर सावरकर पर शिवसेना में दोराय, आदित्य ठाकरे बोले- कांग्रेस के साथ हमारा मजबूत गठबंधन

वीर सावरकर पर शिवसेना में दोराय, आदित्य ठाकरे बोले- कांग्रेस के साथ हमारा मजबूत गठबंधन

​शिवसेना नेता संजय राउत कहा,'जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं उन्हें दो दिनों के लिए अंडमान जेल भेज दो, तब जाकर उन्हें समझ आएगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: वीर सावरकर को लेकर बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को ​शिवसेना सांसद संजय राउत कहा,’जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं उन्हें दो दिनों के लिए अंडमान जेल भेज दो, तब जाकर उन्हें समझ आएगा.’

संजय राउत के इस बयान के बाद कांग्रेस और शिवसेना के बीच बयानबाजी का दौर फिर शुरू हो गया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘जो लोग वीर सावरकर का विरोध कर हैं. वे किसी भी विचारधारा या दल से हो सकते हैं. उन्हें अंडमान में सेलुलर जेल के सेल में केवल दो दिन रहने दें. जहां वीर सावरकर को बंधक बनाया था. तब उनके देश के ​लिए बलिदान और उनके योगदान का एहसास होगा.’

पार्टी प्रवक्ता संजय राउत के बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा,’ राउत ने जिस विषय में बयान दिया है, वह उन्होंने साफ कर दिया है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन मजबूत है. हम लोग राज्य के विकास के लिए एक साथ आए है. हम लोगों के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते है. यहीं तो लोकतंत्र है. इतिहास में न जाकर हम लोगों को मौजूदा मुद्दों पर बात करने की जरूरत है.’

मोदी सरकार सावरकर को भारत रत्न देती है तो कांग्रेस विरोध करेगी: चव्हाण

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को कहा था, ‘सावरकर के अंग्रेजों से माफी मांगने की बात मिटाई नहीं जा सकती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें भारत रत्न देती है तो कांग्रेस पार्टी उसका विरोध करेगी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कुछ दिनों पूर्व शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि इंदिरा गांधी मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने आती थी. इस बयान के बाद कांग्रेस ने संजय राउत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. इसके बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था.

गौरतलब है कि कांग्रेस सेवा दल द्वारा बांटी गई वीर सावरकर की किताब पर भी शिवसेना नेता संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. राउत ने कहा था कि सावरकर महान थे और रहेंगे. जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे है. ऐसे लोगों के दिमाग में गंदगी भरी हुई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी शिवसेना के उद्धव ठाकरे वाली गठबंधन सरकार में शामिल है.

वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई कांग्रेस की परिवर्तन रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि,’ राहुल सावरकर’ नहीं है, मेरा नाम ‘राहुल गांधी’ है. मर जाऊंगा, मगर माफी नहीं मांगूंगा.’

भाजपा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके ‘रेप इन इंडिया’ के बयान माफी मांगने की मांग की थी.

इस पर भी शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि वीर सावरकर को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि हम पंडित नेहरू और महात्मा गांधी का सम्मान करते है. वीर सावरकर का अपमान नहीं करें. समझने वाले समझ गए है.

राउत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘आप आज भी यदि सावरकर का नाम लेते हैं तो देश के युवा उत्तेजित और उद्वेलित हो जाते हैं, आज भी सावरकार देश के नायक हैं और आगे रहेंगे, वह हमारे देश का गर्व हैं.’

share & View comments