scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीतिचिंतन शिविर में बोले राहुल- जनता से कांग्रेस का संपर्क टूट गया है, उसे फिर जोड़ने की जरूरत

चिंतन शिविर में बोले राहुल- जनता से कांग्रेस का संपर्क टूट गया है, उसे फिर जोड़ने की जरूरत

राहुल गांधी ने कहा कि, 'मेरी लड़ाई आरएसएस-बीजेपी की विचारधारा से है जो कि देश के सामने खतरा है. जो ये लोग नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलाते हैं इसके खिलाफ मैं लड़ता हूं और मैं लड़ना चाहता हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली:  राजस्थान के उदयपुर में तीन नव संकल्प चिंतन शिविर के आखिरी दिन रविवार को राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के नेताओं से जनता के बीच में जाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लोगों के साथ पार्टी का संपर्क टूट गया है और उसे फिर से जोड़ना होगा.

राहुल ने का कोई शार्टकट रास्ता नहीं है हमें लंबा रास्ता तय करना होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मेरी लड़ाई आरएसएस-बीजेपी की विचारधारा से है जो कि देश के सामने खतरा है. जो ये लोग नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलाते हैं इसके खिलाफ मैं लड़ता हूं और मैं लड़ना चाहता हूं.’

राहुल ने कहा कि, ‘ये मेरे लिए मेरी जिंदगी की लड़ाई है. मैं इस बात को मानने को तैयार नहीं हूं कि मेरे देश में इतनी हिंसा है.’

उन्होंने पार्टी के चिंतन शिविर के दौरान अपने संबोधन में यह भी कहा कि आगामी अक्टूबर महीने में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और उनके मुद्दों को समझेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की मौजूदा सरकार में प्रदेशों और जनता को संवाद करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस संवाद का मंच प्रदान करती है जो भाजपा, आरएसएस और क्षेत्रीय पार्टियों में संभव नहीं है.

राहुल गांधी ने युवाओं को पूरा मौका देने का आह्वान करते हुए है कि संगठन में अनुभवी और युवा नेताओं का संतुलन बनाना होगा.

उन्होंने कहा, ‘चाहे हमारे वरिष्ठ नेता हों, कनिष्ठ नेता हों या कार्यकर्ता हों, उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए. जनता के साथ कांग्रेस का संपर्क टूट गया है, उसे स्वीकार करना होगा. उसे फिर से बनाना होगा. जनता समझती है कि कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे ले जा सकती है.’

कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा

राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिवर में रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हम 2 अक्टूबर से गांधी जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय कन्याकुमारी टू कश्मीर भारत जोड़ों यात्रा’ शुरू करेंगे. सभी युवा और सभी नेता यात्रा में शामिल होंगे.

 

share & View comments