scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमराजनीतिपंजाब में हुई सुरक्षा चूक के बाद CM चौहान समेत कई बड़े नेता PM Modi के लिए मंदिरों में कर रहे पूजा

पंजाब में हुई सुरक्षा चूक के बाद CM चौहान समेत कई बड़े नेता PM Modi के लिए मंदिरों में कर रहे पूजा

कल पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा में हुई चूक के कारण रद्द की गई उनकी फिरोजपुर यात्रा के बाद सभी नेताओं ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को देश भर के कई मंदिरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलामती और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की.

कल पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा में हुई चूक के कारण रद्द की गई उनकी फिरोजपुर यात्रा के बाद सभी नेताओं ने यह कदम उठाने का फैसला किया.

बीजेपी के एक बयान के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 1 बजे भोपाल के गुफा मंदिर में पीएम की लंबी उम्र और सुरक्षा के लिए ‘महामृत्युंजय’ का जाप किया. शिवराज सिंह ने पूजा करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडर पर पोस्ट किया है जिसमें वह जाप करते हुए नजर आ रहे हैं.

मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत सभी बड़े शिवालयों में भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने की योजना है. इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश की महिला विंग पंजाब में कांग्रेस सरकार के विरोध में राज्य के हर जिले में महामृत्युंजय मंत्र के नारे भी लगाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके अलावा दिल्ली में भी केंद्रीय नेता पूर्व सांसद बैजयंत पांडा झंडेवालान मंदिर, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह प्रीत विहार के मंदिर और उच्च सदन के सांसद दुष्यंत गौतम कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे.

बीजेपी का युवा मोर्चा देशभर में मार्च निकालेगा. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस ने कल जानबूझकर पीएम की जान जोखिम में डाला, यह हमला न सिर्फ पीएम ऑफिस पर बल्कि लोकतंत्र पर भी था. भाजयुमो इस आपराधिक कृत्य की कड़ी निंदा करता है, भाजयुमो आज शाम 6 बजे देश भर के सभी जिलों में बड़े मशाल मार्च निकालेगा.’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राज्य इकाई के अन्य वरिष्ठ नेता भी महामृत्युंजय जाप का संचालन करेंगे.

बुधवार को पीएम मोदी का फिरोजपुर का निर्धारित दौरा सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के चलते रद्द कर दिया गया था. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि किसानों ने शहर की ओर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन करार दिया और कहा कि पीएम को ’15-20 मिनट के लिए’ फ्लाईओवर पर छोड़ दिया गया था.

इसके बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया, जिसमें सवाल किया गया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पीएम मोदी के सड़क मार्ग को ऑल- क्लियर क्यों दिया, जबकि राज्य सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं कर सका था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने पर खेद और पीड़ा व्यक्त की लेकिन कहा कि उनकी सरकार की ओर से सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

राज्य सरकार ने अब इस चूक की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें-PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, चन्नी सरकार ने भी बनाई जांच कमेटी


share & View comments