scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमराजनीतिपंजाब के लिए केजरीवाल के 3 बड़े ऐलान- 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली

पंजाब के लिए केजरीवाल के 3 बड़े ऐलान- 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिल माफ और 24 घंटे बिजली

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 73 फीसदी लोगों के बिजली का बिल जीरो आता है. उसी तरह पंजाब में भी 70-80 फीसदी लोगों का बिल जीरो आएगा और 24 घंटे बिजली मिलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बिजली को लेकर तीन बड़े ऐलान किए. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर 300 यूनिट तक राज्य में बिजली फ्री, पुराने बिल माफ करने और राज्य में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फेंस में ये ऐलान किए.

केजरीवाल ने कहा पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में है. पंजाब बिजली बनाता है. सरप्लस बिजली बनाता है लेकिन फिर भी राज्य में बिजली महंगी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली हम नहीं बनाते है. हम बाहर से खरीदते हैं, लेकिन दिल्ली में पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली है. पंजाब में बिजली क्यों महंगी है, क्योंकि बिजली कंपनियों और सरकार के बीच गंदी सांठ-गांठ है.

उन्होंने कहा कि अगर यह सांठ-गाठ खत्म हो गई तो दिल्ली की तरह यहां भी सस्ती बिजली मिलेगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक साल से हम लोग पंजाब में बिजली को लेकर आंदोलन कर  रहे हैं. लेकिन इतने प्रदर्शन के बाद भी सरकार सुन नहीं रही. बिजली के बिलों से पंजाब के लोग हर जगह दुखी हैं. हर शहर के लोग बिजली के बिलों से परेशान हैं.

केजरीवाल ने कह कि भगवंत मान ने बताया कि एक गरीब आदमी है उसके घर में एक पंखा, दो बल्ब हैं लेकिन 50 हजार 900 रुपये का बिजली का बिल आया है. उसकी बिजली काट दी गई है, वो कैसे जिएगा अब.

दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्लिी में भी कंपनियों और सरकार में सांठ-गाठ थी. आज दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है. पंजाब में भी सरकार बनेगी तो तीन बड़ी चीजें की जाएंगी.

उन्होंने तीन घोषणाओं में पहली घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी की सरकार हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. इससे पंजाब में 77 से 80 प्रतिशत लोगों का बिल जीरो आएगा. दिल्ली में 73 फीसदी लोगों का बिल जीरो आता है.

दूसरी घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जिनके अनाप-शनाप बिल आए हैं सब माफ किए जाएंगे. जितने पुराने बिल हैं सारे माफ करेंगे. एरियर सारे माफ होंगे.

तीसरा वादा करते हुए दिल्ली के मुख्यमत्री ने कहा कि पंजाब में ज्यााद बिल उत्पादन होता है, सरप्लस है. यहां 24 घंटे बिजली दी जाएगी. किसानों को फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टन के वादे नहीं है. जैसे ही सरकार बनेगी, पहली कलम से 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, दूसरी कलम से बिल माफ किए जाएंगे लेकिन 24 घंटे बिजली देने में थोड़ा वक्त लगेगा.

इसकी वजह बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठीक करना पड़ेगा. इसमें 3-4 साल का टाइम लगेगा.

इसके बाद मीडिया के सवाल का जवाब कि अपना वादा पूरा कैसे करेंगे तो दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘2013 में हमने नई-नई पार्टी बनाई थी. उस वक्त हमने ऐसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. तो लोगों ने सवाल किया था कि फ्री के लिए जी पैसा कहां लाओगे. आज 6-7 साल के बाद हमने दिल्ली में यह करके दिखा दिया. उस टाइम बिजली कंपनियां, दिल्ली सरकार घाटे में चल रही थी. मुफ्त बिजली की बावजूद अब कंपनियां भी नफे में हैं, सरकार भी नफे में चल रही है.’

दिल्ली के बजट की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का टोटल बजट 60 हजार करोड़ है, जनसंख्या 2 करोड़ है. इस हिसाब से साल में दिल्ली सरकार एक आदमी पर लगभग 30 हजार रुपये खर्च करती है.

उन्होंने पंजाब सरकार का बजट बताते हुए कहा कि यह 1 लाख 80 हजार करोड़ का है. जनसंख्या यहां 3 करोड़ है. उन्होंने सवाल किया कि अगर पंजाब की सरकार एक पंजाबी पर 60 हजार करोड़ खर्च करती है तो यह जाता कहां है. यह रेता माफिया, शराब  माफिया की जेब में जाता है. इनकी दुकान बंद करेंगे और हर पंजाबी को फ्री बिजली देंगे.’

केजरीवाल ने अपने वादे पर लोगों को भरोसा करने की बात कहते हुए कहा, ‘वह हवा में बात नहीं कर रहे हैं. जैसे दिल्ली में करके दिखाया है, पंजाब में भी करके दिखाएंगे. सरकार बनते ही हमसे दो दिन बाद इस पर चर्चा कर लेना.’

किसानों आंदोंलने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि हमरी सरकार किसानोंं के साथ रही है. हम उनकी मांग का सपोर्ट करते हैं. केंद्र को किसानों की तुरंत मंग माननी चाहिए, वे 7 महीने से वो प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने दिल्ली में अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो हमने 30 हजार करोड़ का रेवेन्यु 70 हजार करोड़ कर दिया है. दिल्ली में 5 साल का अनुभव बताता है कि किसी भी सरकार के पास पैसै की कमी नहीं, नीयत की कमी है. पंजाब का रेवेन्यु 2 लाख करोड़ से 4 लाख करोड़ करेंगे.g

share & View comments