scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिहुगली में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर स्थानीय लोगों ने किया हमला, EC से की शिकायत

हुगली में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर स्थानीय लोगों ने किया हमला, EC से की शिकायत

भाजपा नेता ळॉकेट चटर्जी ने चुनाव आयोग से खुद पर हुए हमले की शिकायत की है और पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण के दौरान हुगली में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया.

भाजपा नेता चटर्जी ने चुनाव आयोग से खुद पर हुए हमले की शिकायत की है और पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं.

हमले के बाद उन्होंने कहा, ‘गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है.’

उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर भी हमला किया गया है और उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारी को फोन कर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में 11 बजे तक करीब 17 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

चौथे चरण में हावड़ा जिले की नौ सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान जारी है.

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहा है. मतगणना दो मई को होगी.

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: बंगाल में BJP ने बदली प्रचार की रणनीति, मुकाबला त्रिकोणीय बनाने के लिए अब कांग्रेस को बनाएगी निशाना


 

share & View comments