scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमराजनीतिहेमंत सोरेन सरकार ने 26 जनवरी से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर 25 रुपए लीटर सब्सिडी देने की घोषणा की

हेमंत सोरेन सरकार ने 26 जनवरी से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर 25 रुपए लीटर सब्सिडी देने की घोषणा की

अभी सरकार ने इस योजना का विस्तृत विवरण साझा नहीं किया है लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए हो सकती है.

Text Size:

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर दोपहिए वाली गाड़ियां चलाने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए हर महीने दस लीटर तक पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर की दर से सब्सिडी देने की घोषणा की है. यह योजना 26 जनवरी से लागू होगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यहां यह बड़ी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर से दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की राहत देगी. इसका लाभ 26 जनवरी, 2022 से मिलना शुरू होगा.’ मुख्यमंत्री ने खुद बाद में अपने इस निर्णय को ट्वीट भी किया.

अभी सरकार ने इस योजना का विस्तृत विवरण साझा नहीं किया है लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए हो सकती है.

महत्वपूर्ण यह है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले माह दीपावली की पूर्व संध्या पर तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः पांच एवं दस रुपए प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की गई थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत अनेक भाजपा शासित राज्यों ने अपने यहां मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी कर जनता को पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी राहत दी थी. हालांकि, अधिकतर विपक्ष शासित राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया था.

झारखंड सरकार पर भी नवंबर से ही डीजल और पेट्रोल पर वैट घटाने का दबाव था लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे में मौन धारण किया हुआ था. आज मुख्यमंत्री ने राज्य के गरीबों के लिए यह बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया.


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बीजेपी नेता का वादा, सत्ता में आने पर 50 रुपये में देंगे शराब की बोतल


share & View comments