scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस को तेल के दाम, रोज़गार और महिला सुरक्षा पर चुनाव लड़ने के सुझाव मिले

कांग्रेस को तेल के दाम, रोज़गार और महिला सुरक्षा पर चुनाव लड़ने के सुझाव मिले

Text Size:

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी आम जनता और कार्यकर्ताओं से ले रही है राय. जनता से सुझाव के लिए लॉन्च की वेबसाइट.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने में जनता से सुझाव लेने के लिए ‘जन आवाज’ की थीम के तहत एक वेबसाइट लांच की. पार्टी ने लोगों से सलाह लेने का काम एक अक्टूबर से शुरू किया था.

पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि कांग्रेस को अबतक पेट्रोल के बढ़ते दाम, रोज़गार, महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने के सुझाव मिले हैं.

कांग्रेस ने नई दिल्ली, अलीगढ़, बेंगलुरु, चंडीगढ, कोच्चि, मुंबई और अन्य शहरों में जन आवाज के तहत 31 बैठकें आयोजित कीं.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ़ कर देंगे: राहुल गांधी


एक कांग्रेस नेता ने कहा, ‘आयोजित बैठकों में पेट्रोल के बढ़ते दाम, सुरक्षा, महंगाई, नौकरियों और बेरोजगारी पर केंद्रित रही. फिलहाल हम सभी सुझावों को दर्ज कर रहे हैं. इन्हें घोषणा पत्र में शामिल करने पर विचार किया जाएगा. यह जानना जरूरी है कि जनता की हमसे क्या उम्मीदें हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सोमवार को लॉन्च की गई वेबसाइट पर लोगों की राय आमंत्रित की गई है. इसकी मदद से चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा.

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने वेबसाइट लॉन्च करते समय कहा, ‘हम चाहते हैं कि आम जनता और पार्टी के कार्यकर्ता अपने सुझाव भेजें. हम चाहेंगे कि घोषणा पत्र तैयार करने की प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों की राय शामिल हो.’

उन्होंने कहा, ‘हम घोषणा पत्र तैयार करके केंद्रीय कार्यकारी समिति को सौंप देंगे. लोगों से सलाह लेने की प्रक्रिया दिसंबर जनवरी तक चलेगी, इससे ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा.’

उन्होंने कहा, यह प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई थी. हालांकि, अब ज्यादा सुझाव आ सकेंगे.

कांग्रेस के मेनीफेस्टो पैनल के सदस्य राजीव गौड़ा ने कहा, ‘घोषणा पत्र के लिए 16 भाषाओं में सुझाव आमंत्रित किए गए हैं और चिदंबरम की अगुवाई वाले पैनल का मानना है कि हर सुझाव में जो भी मुद्दे आएंगे, वे अहम होंगे’

कांग्रेस का घोषणा पत्र कब लॉन्च होगा, इस सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि यह कांग्रेस की कार्यकारी समिति तय करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सलाह लेने के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का भी सुझाव आया है.

कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार करने में जनता की सलाह लेने के लिए 150 बैठकें आयोजित करेगी. इन बैठकों में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और आम लोग शामिल होंगे. उनके सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. मीटिंग के अलावा लोग वेबसाइट पर भी अपने सुझाव भेज सकेंगे.


यह भी पढ़ें: क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेसी ही कर रहे हैं कांग्रेस का बंटाधार?


पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में रोजगार, किसानों की कर्ज माफी, को प्रमुखता दी गई है. इसके अलावा भाजपा सरकार का राफेल घोटाला भी शामिल होगा.

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मलेन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मैनीफेस्टो डॉट आईएनसी डॉट इन’ लांच की.

उन्होंने कहा कि वेबसाइट में 16 भाषाओं का विकल्प है और सुझाव प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर भी है.

चिदंबरम ने कहा, ‘हमें आशा है कि लाखों लोग घोषणापत्र संबंधी परामर्श में भाग लेंगे.’

पूर्व मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने 2019 के चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र लिखने का काम शुरू कर दिया है और कहा कि इसे तैयार करने के लिए 22 सदस्यीय समिति गठित की गई है.

चिदंबरम ने कहा, ‘घोषणापत्र में कृषि, अर्थव्यवस्था, उद्योग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित 20 से अधिक विषयों को शामिल करने पर ध्यान दिया जाएगा.’

चिदंबरम ने कहा, ‘घोषणापत्र की तैयारी के लिए अब तक 30 से अधिक परामर्श हुए हैं और दिसम्बर के अंत तक और ज्यादा लगभग 150-160 हो जाएंगे.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

share & View comments