scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमराजनीतिराजकीय सम्मान के साथ अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

राजकीय सम्मान के साथ अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने नम आंखों से दी मुखाग्नि

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का रविवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. पक्ष विपक्ष के तमाम बड़े नेतओं सहित लोग मौजूद रहे.

Text Size:

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का रविवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्हें पूरे राजकीय सम्मान से लोगों ने अंतिम विदाई दी. बेटे रोहन ने मुखाग्नि दी. इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेता, कार्यकर्ता और विपक्षी पार्टियों के नेताओं सहित लोग मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, रामदास अठावले, दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया सहित कई नेता निगमबोध घाट पर अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे हैं.

इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, गुजरात सीएम विजय रूपाणी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत, कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा, बिहार सीएम नीतीश कुमार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य नेता मौजूद हैं.

दीनदयाल उपाध्याय रोड पर स्थित भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह निगम बोध घाट पर मौजूद हैं.

इससे पहले नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली के परिवार के सदस्यों से बात की थी और दुख की इस घड़ी में भाजपा का पूरा कैडर उनके साथ है.

आवास से बीजेपी मुख्यालय लाया गया था शरीर

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली का पार्थिव शरीर इससे पहले उनके दक्षिणी दिल्ली आवास से पार्टी मुख्यालय लाया गया. जहां पर सत्तापक्ष और विपक्षी सहित लोगों का हुजूम उनके दर्शन के लिए उमड़ा.

इन्होंने किया याद

कलाकार से बीजेपी सांसद बनी रूपा गांगुली ने रविवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘बहुत ही मजाकिया और विलक्षण आदमी’ के रूप में याद किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष ने रविवार को जेटली के निधन को ‘लोकतंत्र, राजनीतिक पूर्णता और कानूनी व क्रिकेट बिरादरी के लिए एक बड़ी क्षति’ करार दिया.

जेटली को याद करते हुए उनके करीबी दोस्त और टीवी एंकर रजत शर्मा ने कहा, ‘उनके जैसा दोस्त कभी नहीं मिल सकता. उनके दिखाए रास्ते पर हमेशा चलता रहूंगा.’

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पीयूष गोयल समेत नेताओं मे दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

वहीं इससे पहले जेटली ने शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली थी. जहां से उनके पार्थिव शरीर को दक्षिण दिल्ली स्थित उनके आवास पर लाया गया था.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और डॉ. हर्षवर्धन सहित कई भाजपा नेता ने अपना अंतिम सम्मान जताने जेटली के आवास पर पहुंचे थे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, परिवार के साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

पूर्व वित्त मंत्री का शनिवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें इस महीने की शुरुआत में एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो-सेंटर में निगरानी में रखा गया था.

share & View comments