scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने खुद को ट्विटर की दुनिया तक ही सीमित कर लिया: तृणमूल कांग्रेस

कांग्रेस ने खुद को ट्विटर की दुनिया तक ही सीमित कर लिया: तृणमूल कांग्रेस

'जागो बांग्ला’ ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा है कि बिना कांग्रेस के गठबंधन बनेगा. लेकिन हम फालतू बैठकर उनके लिए अपना समय नहीं गंवायेंगे.'

Text Size:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर फिर प्रहार किया और उस पर भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन को एकजुट करने के बजाय ‘अपने आप को बस ट्विटर की दुनिया तक सीमित’ कर लेने का आरोप लगाया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा गोवा की तीन दिवसीय यात्रा शुरू करने के बीच पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में दोहराया कि अपने जनाधार का विस्तार करने के लिए वह (पार्टी) अन्य राज्यों में जाएगी तथा भाजपा को कड़ा मुकाबला देगी.

इस मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया है, ‘हम चाहते हैं कि भाजपा के विरूद्ध एक गठबंधन बने. हमने यह बात कांग्रेस से भी कही है. लेकिन उसे इसकी परवाह नही है और उसका बड़ा ढीला-ढाला रवैया नजर आता है.’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 20 अगस्त को आयोजित की गयी विपक्षी दलों की बैठक के दौरान बनर्जी द्वारा रखे गये संयुक्त संचालन समिति के गठन के प्रस्ताव का हवाला देते हुए संपादकीय में कहा गया है कि तब से इस दिशा में कुछ नहीं किया गया.

मुखपत्र ने कहा, ‘कांग्रेस ट्विटर की दुनिया तक सिमट गयी है. पार्टी ने विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए कोई पहल नहीं की. 2014 और 2019 में भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया था.’

संपादकीय में स्पष्ट किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस अपनी ताकत बढ़ाती रहेगी लेकिन ‘कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए दरवाजे’ खुले रखेगी.

‘जागो बांग्ला’ ने कहा, ‘हमने कभी नहीं कहा है कि बिना कांग्रेस के गठबंधन बनेगा. लेकिन हम फालतू बैठकर उनके लिए अपना समय नहीं गंवायेंगे.’

इस माह के प्रांरभ में भी ममता बनर्जी की पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी की हार को लेकर कटाक्ष किया था और कहा था कि क्या कांग्रेस ट्विटर रूख के जरिए झटके से निजात पाएगी.

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच संबंधों में तब खटास आ गया जब बंगाल के सत्तारूढ़ल दल ने अपने मुखपत्र में दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं, बल्कि उनकी सुप्रीमो ममता बनर्जी विपक्ष के चेहरे के रूप में उभरकर सामने आयी हैं.


यह भी पढ़े: गोवा विधानसभा चुनाव में AAP और तृणमूल कांग्रेस ‘बस नाम के खिलाड़ी होंगे’: चिदंबरम


 

share & View comments