scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिआम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद भगवंत मान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से आज करेंगे मुलाकात

आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद भगवंत मान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से आज करेंगे मुलाकात

पंजाब में आम आदमी पार्टी को 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत मिली है जो कि कुल सीटों की एक तिहाई है. आगे उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण तारीख के बारे में तारीखों की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी.

Text Size:

नई दिल्लीः पंजाब में आम आदमी पार्टी की भारी जीत के बाद भगवंत मान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. संगरूर से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मान ने कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.’

बता दें कि आप को पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत मिली है जो कि कुल सीटों की एक तिहाई है. आगे उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण तारीख के बारे में तारीखों की घोषणा आज शाम तक कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के विधायक दल की मीटिंग कभी भी बुला सकते हैं. हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे विधायक ईमानदार हैं और वे कहीं भी भागने वाले नहीं हैं.

संगरूर जिले के धुरी विधानसभा सीट से मान ने 58, 206 मतों से जीत दर्ज की. गुरुवार को उन्होंने कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह भगत सिंह के पुश्तैनी गांव खटकर कलां में किया जाएगा.

गुरुवार को घोषित किए गए चुनाव परिणामों में सत्ताधारी कांग्रेस को 18 सीटें मिलीं जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल दो सीटें ही मिलीं, शिरोमणि अकाली दल के खाते में तीन सीटें आईं जबकि बसपा के सिर्फ एक सीट जीतने में सफल हो पाई.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं जबकि शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 15 सीटें जीत पाई थी. बीजेपी को तीन सीटें मिली थीं और आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.

 

share & View comments