scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीति'बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा...' भ्रष्टाचारियों को लेकर यूपी में बोले दिल्ली के CM

‘बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा…’ भ्रष्टाचारियों को लेकर यूपी में बोले दिल्ली के CM

अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी समेत तमाम विरोधियों पर जमकर पलटवार किए. भ्रष्टाचारियों पर बोलते हुए केजरीवाल ने मशहूर पिक्चर शोले के एक डायलॉग का भी इस्तेमाल किया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक एक कर न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा साथ ही उन्होंने अपने पुराने साथी और कवि कुमार विश्वास को भी आड़े हाथों लिया है. आम पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे  केजरीवाल ने मशहूर फिल्म शोले के एक डायलॉग का इस्तेमाल किया.

भ्रष्टाचारियों को डराने वाला

केजरीवाल ने कहा, ‘आतंकवादी दो तरह के होते हैं, एक वो जो जनता को डराता है और दूसरा वो जो भ्रष्टाचारियों को डराता है.’

‘मैं वो आतंकवादी हूं जो भ्रष्टाचारियों को डराता हूं. शोले पिक्चर का एक डायलॉग है न, जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा.’

बता दें कि पुराने साथी और कवि कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ‘गाजियाबाद का कवि सारी खुफिया एजेंसियों से ऊपर है. उन्हें पहले से सब पता चल जाता है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कुमार के खालिस्तान वाले आए बयान के बाद से केजरीवाल पर विरोधी पार्टियां निशाना साध रही हैं. इन सभी आरोपों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह दुनिया के सबसे प्यारे आतंकवादी है जो स्कूल और अस्पताल बनवा रहे हैं.

पीएम मोदी पर निशाना 

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, ‘कल पीएम ने कहा कि साइकिल चलाने वाला आतंकवादी है. यह साइकिल चलाने वालों का अपमान है. जब आप वोट दें तो उन्हें बताएं कि ये बीजेपी (लोग) आतंकवादी हैं, साइकिल चलाने वाले नहीं.’

इससे पहले पीएम मोदी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उसे आतंकवाद से जोड़ दिया था, पीएम मोदी ने कहा था, इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था.


यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने रायबरेली के लिए वर्चुअल रैली की- किसानों, नौजवानों, महंगाई को लेकर BJP पर बोला हमला


 

share & View comments