scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिनीतीश की सुरक्षा में फिर सेंधमारी, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर बम फटा, एक शख्स गिरफ्तार

नीतीश की सुरक्षा में फिर सेंधमारी, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर बम फटा, एक शख्स गिरफ्तार

पटना के बाहरी इलाके बख्तियारपुर में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पर हमला करने के एक महीने से भी कम समय में उनकी सुरक्षा में फिर से यह चूक हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार चूक हुई है. मंगलवार को एक युवक ने नालंदा के सिलाओ में लगभग 250 लोगों से मिलने पहुंचे नीतीश के मंच से 20 फीट की दूरी पर एक कम तीव्रता वाला विस्फोट कर दिया.

नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के अनुसार यह घटना यहां जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सिलाव में एक हाई स्कूल परिसर के अंदर हुई.

सभा स्थल के करीब विस्फोटक ले जाने वाले संदिग्ध शुभम कुमार को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार इस घटना के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ.

मिश्रा ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया में एक पटाखा जैसा दिखता है लेकिन विस्फोटक की प्रकृति और उसे ले जाने वाले के मकसद के बारे में जांच की जा रही है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गौरतलब है कि पटना के बाहरी इलाके बख्तियारपुर में एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पर हमला करने के एक महीने से भी कम समय में उनकी सुरक्षा में फिर से यह चूक हुई है.

भाषा के इनपुट से 


यह भी पढ़ें : शिवसेना दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में MNS का दावा, बालासाहेब के ‘सच्चे वारिस’ हैं राज ठाकरे


share & View comments