scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीतिराजनीति में भी कारोबार ढूंढ़ती रहती है BJP, देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए 2022 का चुनाव : अखिलेश

राजनीति में भी कारोबार ढूंढ़ती रहती है BJP, देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए 2022 का चुनाव : अखिलेश

समाजवादी पार्टी कार्यालय के डॉक्‍टर लोहिया सभागार में सपा प्रमुख यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क‍हा, ‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत झूठ है.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीति में भी कारोबार ढूंढती रहती है.

समाजवादी पार्टी कार्यालय के डॉक्‍टर लोहिया सभागार में सपा प्रमुख यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क‍हा, ‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत झूठ है. उसका मानना है कि विकास संवेदनशील मुद्दा नहीं है, वह हर मामले में व्यापारिक दृष्टिकोण अपनाती है और राजनीति में भी कारोबार ढूंढ़ती रहती है.’

सपा मुख्‍यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा, ‘भाजपा स्वतंत्रता विरासत की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है, सामाजिक सद्भाव को तोड़ने में लगी रहती है और कुप्रचार कर समाजवादी पार्टी को बदनाम करना ही उसका मूल एजेण्डा है.’

प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए यादव ने कहा, ‘2022 का चुनाव देश और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है और उत्तर प्रदेश से ही बदलाव होगा, यह जनता ने तय कर लिया है.’

उन्होंने कहा कि काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की सच्चाई जनता जान चुकी है. समस्‍याएं गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘फासिस्ट ताकतों से देश को बचाना है, महिलाओं की अस्मिता पर हो रहे हमले शर्मनाक हैं, सामाजिक न्याय के प्रति भाजपा सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है, असंगठित क्षेत्र के छह करोड़ मजदूर आत्महत्या करने को मजबूर हैं, किसान की दिक्कतें और बेकारी प्रमुख समस्या है और इनके समाधान की सरकार को कोई चिंता नहीं है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सपा के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि पार्टी प्रमुख यादव से शनिवार को हस्तिनापुर के संत बाबा भूरेवाले सुखदेव सिंह ने भेंट की और पानी, पेड़, पहाड़ को बचाने तथा नदियों की निर्मलता पर चर्चा की और भाजपा सरकार में उनकी उपेक्षा पर चिंता जताई.

भाजपा के ‘विजय बूथ अभियान’ के जवाब में सपा का ‘जन-मन-विजय अभियान’

उत्तर प्रदेश में अगले साल संभावित विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के ‘बूथ विजय अभियान’ के जवाब में ‘जन-मन-विजय अभियान’ चलाने की घोषणा की है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 27,700 शक्ति केन्द्रों (संगठनात्मक इकाई) पर वर्चुअल माध्यम से ‘बूथ विजय अभियान’ की शुरुआत की.

इसके घंटे भर के भीतर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ‘हर बूथ पर यूथ’ का ऐलान-‘जन-मन विजय अभियान.’

यादव ने लिखा, ‘22 के चुनाव (2022 के विधानसभा चुनाव) में सपा की युवा शक्ति उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर जन-जागरण करेगी व सपा के सिद्धांतों और कामों के आधार पर जन-जन का मन जीतकर हर बूथ पर ‘जन-मन विजय अभियान’ की सफलता भी सुनिश्चित करेगी.’

इसी ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘उत्तर प्रदेश की जाग्रत जनता ‘लोकतांत्रिक-क्रांति’ लाएगी!’

share & View comments