scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमराजनीतिझारखंड में हार के बाद NDA में खलबली, जेडी(यू)-BJP में खराब रणनीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी

झारखंड में हार के बाद NDA में खलबली, जेडी(यू)-BJP में खराब रणनीति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी

जेडी(यू) नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी एक गलती थी; बीजेपी ने कहा कि सहयोगी आजसू कुड़मी वोट हासिल करने में विफल रही, हारे हुए बीजेपी विधायकों ने अपने नेतृत्व को दोषी ठहराया.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड में हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के दूसरी बार सत्ता में लौटने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसकी सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है.

भाजपा को भरोसा था कि चुनाव में जीत उसकी झोली में आ जाएगी क्योंकि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे दिग्गजों को प्रचार में उतारा था, जबकि कांग्रेस मैदान से काफी हद तक गायब रही.

लेकिन यह तब हैरान रह गया जब JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81-सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केवल 24 सीटें मिलीं. भाजपा की अपनी सीटें 2019 में 25 से गिरकर 21 पर आ गई हैं.

जदयू नेताओं ने हार के लिए मुख्य रूप से भाजपा की रणनीति को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और राज्य के बाहर के नेताओं द्वारा बांग्लादेशी “घुसपैठ” के आरोपों पर आधारित अभियान शामिल है, जिसमें स्थानीय स्तर पर पर्याप्त आवाज़ नहीं है.

इस बीच, भाजपा ने महिलाओं के लिए झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार की मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को हार का कारण बताया है. इसने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के जयराम महतो के खिलाफ कुड़मी समुदाय से समर्थन हासिल करने में विफल रहने के लिए एक अन्य सहयोगी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) को भी दोषी ठहराया, जो चुनावों में दिग्गज बनकर उभरे.

कुड़मी महतो समुदाय के वर्चस्व वाली कुछ विधानसभा सीटों पर महतो की जेकेएलएम ने अहम भूमिका निभाई, जिससे कम से कम छह निर्वाचन क्षेत्रों में आजसू की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा और कम से कम 10 अन्य सीटों पर भाजपा को नुकसान पहुंचा. आजसू ने भाजपा के आरोप पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिप्रिंट से कहा, “पार्टी हार के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श करेगी, लेकिन मुख्य रूप से दो कारण सामने आए. पहला, सरकार की मंईया सम्मान योजना, जिसका महिला मतदाताओं पर असर पड़ा.”

उन्होंने कहा, “दूसरा कारण युवा नेता जयराम महतो का आना था, जिन्होंने कुड़मी वोट हासिल किए. आजसू कुड़मी वोट बैंक को बचा नहीं पाई, जिसके कारण विधानसभा में उसे एक दर्जन से अधिक सीटों का भारी नुकसान उठाना पड़ा.”

भाजपा ने हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए समीक्षा बैठक बुलाई है. इसने राज्य के नेताओं से 3 दिसंबर को केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में उम्मीदवारों से बात करने के बाद हार पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.

भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष राज्य में हार के कारणों पर विचार करेंगे, जहां भाजपा को जीत की उम्मीद थी. वरिष्ठ नेताओं शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा को भी बैठक से पहले तथ्य-खोजी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.

केंद्रीय बैठक से पहले, राज्य भाजपा नेतृत्व ने चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सभी जिला अध्यक्षों और उम्मीदवारों को राज्य स्तरीय पार्टी बैठक के लिए बुलाया है.

‘भाजपा को गंभीर आत्मनिरीक्षण की ज़रूरत’

जदयू नेताओं ने कहा कि सीएम सोरेन को गिरफ्तार करना एक बड़ी गलती थी क्योंकि इससे लोग अलग-थलग पड़ गए और आदिवासी समुदाय उनके पक्ष में एकजुट हो गए. उन्होंने कहा कि इससे भी बदतर बात यह है कि भाजपा का अभियान ज़मीनी हकीकत से मेल नहीं खाता और बांग्लादेश से “घुसपैठ” पर उसका ध्यान प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं के समर्थन की कमी से जुड़ा हुआ है.

जदयू के टिकट पर जमशेदपुर पश्चिम से जीतने वाले सरयू रॉय ने कहा, “हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने का फैसला एक गलत फैसला था. संदेश अच्छा नहीं गया. उस समय भी मैंने कहा था कि ऐसे छोटे मुद्दों को नहीं उठाया जाना चाहिए क्योंकि इन मामलों को उठाने से अतीत के अन्य मामले सामने आ सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “लेकिन भाजपा नेताओं ने मेरी बात नहीं सुनी. जब सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई, तो मैंने चेतावनी दी थी कि यह उल्टा पड़ सकता है, जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाएगा कि भाजपा किसी भी कीमत पर सरकार को अस्थिर करना चाहती है.”

रॉय ने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद सोरेन ने अपने पत्ते अच्छी तरह से खेले. उन्होंने कहा, “जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने बहुत ही परिपक्वता से राजनीति की.”

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार की कल्याणकारी योजना ने भी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रॉय ने कहा, “महिलाओं को वित्तीय लाभ देने वाली उनकी (सोरेन की) मंईया सम्मान योजना ने खेल को बदल दिया.”

योजना के तहत, निम्न आय वाले परिवारों की महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मिलती है और इंडिया ब्लॉक ने अपने घोषणापत्र में इसे बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था.

रॉय ने कहा कि भाजपा नेताओं ने “घुसपैठियों” के मुद्दे पर समर्थन जुटाने की कोशिश करके एक और रणनीतिक गलती की. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने झारखंड अभियान के प्रभारी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की, तो उन्होंने सुझाव दिया था कि “घुसपैठ” के मुद्दे पर आवाज़ प्रभावित समुदाय से आनी चाहिए.

“अगर, आप असम से बोलते हैं या भाजपा नेता रांची से बोलते हैं, तो मामले की गंभीरता तब तक नहीं बताई जाएगी जब तक कि प्रभावित लोगों की आवाज नहीं आती। लेकिन इस बिंदु पर ध्यान नहीं दिया गया.”

रॉय ने दिप्रिंट से कहा कि भाजपा को इस बात पर “गंभीर आत्मचिंतन” करने की ज़रूरत है कि उसने राज्य में अपना बड़ा वोट बैंक क्यों खो दिया और आदिवासी बेल्ट तथा अन्य क्षेत्रों में उसे क्यों हार का सामना करना पड़ा.

जद(यू) के लिए झारखंड में हार का अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों पर व्यापक असर होगा. पार्टी ने बिहार में पहले ही अपनी रणनीति तेज़ कर दी है, जहां उसने राज्य के सीमांचल क्षेत्र में भाजपा नेता गिरिराज सिंह की यात्रा पर आपत्ति जताई है, जहां मुस्लिम आबादी अन्य जगहों की तुलना में काफी अधिक है.

जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने पिछले अक्टूबर में बिहार में एनडीए की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया था, भले ही मुसलमान एनडीए को वोट दें या नहीं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नतीजों का स्पष्ट संदेश — जनता समृद्धि चाहती है, पापाजी की जागीर नहीं


भाजपा नेताओं ने वरिष्ठ नेतृत्व को ठहराया दोषी

झारखंड चुनाव में भाजपा की हार के पीछे एक बड़ा कारण आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 निर्वाचन क्षेत्रों और एक सामान्य सीट पर उसका खराब प्रदर्शन था, जहां महतो ने एनडीए को काफी कमज़ोर कर दिया था. भाजपा 28 में से सिर्फ एक सीट जीत पाई, जबकि इंडिया ब्लॉक ने आरक्षित सीटों में से 27 पर कब्ज़ा कर लिया.

भाजपा के लिए, बड़ी हार बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, छतरपुर, गिरिडीह, कांके, खरसावां, निरसा, सिंदरी और टुंडी में हुई, जहां जयराम महतो का खासा प्रभाव था. ईचागढ़, रामगढ़, सिल्ली, डुमरी और गोमिया में आजसू की हार के लिए भी महतो फैक्टर जिम्मेदार था. तमाड़ में, जदयू के गोपाल कृष्ण पातर उर्फ ​​‘राजा पीटर’ भी हार गए, जिसका भी मुख्य कारण महतो का प्रभाव था.

भाजपा के कुछ नेता महतो के प्रभाव की सीमा को समझने में विफल रहने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व को दोषी ठहराते हैं.

खिजरी सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के राम कुमार पाहन ने दिप्रिंट से कहा, “हमने चुनाव से पहले जयराम महतो के प्रभाव का अनुमान नहीं लगाया था. यह नेतृत्व की बड़ी विफलता थी. जयराम महतो की वजह से ही उनके पार्टी उम्मीदवार समुंदर पाहन ने हमसे 26,827 वोट छीन लिए.”

उन्होंने कहा, “आजसू गठबंधन ने भाजपा की मदद नहीं की क्योंकि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आदिवासी वोट इंडिया ब्लॉक के पक्ष में एकजुट हो गए, जिससे सहानुभूति हासिल करने में मदद मिली. मंईया सम्मान योजना ने भी महिलाओं के समर्थन को झामुमो के पक्ष में मजबूत करने में मदद की. भाजपा के विपरीत हेमंत सोरेन मजबूत स्थिति में थे.”

पाहन ने कहा कि अनुसूचित जनजाति बहुल खूंटी सीट से पांच बार जीतने वाले नीलकंठ मुंडा इस बार आदिवासी वोटों के उनके खिलाफ एकजुट होने, भाजपा की गलत रणनीति और झामुमो की कल्याणकारी नीति के कारण हार गए.

तोरपा विधानसभा क्षेत्र से हारने वाले भाजपा उम्मीदवार कोचे मुंडा ने कहा कि इस चुनाव में एक नई चिंता पैदा हुई हैः सामान्य वर्ग के मतदाता भी भाजपा से दूर हो गए और उन्होंने झामुमो और कांग्रेस का समर्थन किया.

उन्होंने कहा, “यही कारण है कि सामान्य सीटों पर इंडिया ब्लॉक ने अपनी स्थिति में सुधार किया है. भाजपा को सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए क्योंकि आदिवासी पार्टी को वोट देने की संभावना नहीं रखते हैं. भाजपा नेतृत्व को इस बात पर आत्मचिंतन करना चाहिए कि अतीत में उनका समर्थन करने वाले सामान्य मतदाता कांग्रेस को क्यों नहीं चुनते हैं.”
कुछ भाजपा नेताओं ने पार्टी के कई पर्यवेक्षकों को भी दोषी ठहराया, जिन्होंने कहा कि वह केवल होटलों में रहे और उम्मीद के मुताबिक, ग्राउंड पर काम नहीं किया, जबकि कई जगहों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी भाजपा की मदद नहीं की.

सिमडेगा से हारने वाले श्रद्धानंद बेसरा ने दिप्रिंट को बताया कि अलग-अलग सीटों के लिए अलग-अलग कारण थे, लेकिन आम कारण मंईया योजना, बिजली माफी योजना और अबुआ आवास योजना थी, जिसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

राज्य सरकार की अबुआ आवास योजना ने बेघरों को आवास प्रदान किया. बिजली माफी योजना के तहत, जेएमएम सरकार ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की और आयकर रिटर्न दाखिल न करने वाले गरीबों के सभी पुराने बिजली के बकाए माफ करने का वादा किया.

उन्होंने कहा, “कई जगहों पर, जेएमएम कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से कहा कि अगर वे गठबंधन को वोट नहीं देंगे, तो अबुआ आवास योजना में उनके हिस्से का भुगतान वापस नहीं किया जाएगा. मेरी सीट पर, एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने हमें धोखा दिया और इंडिया गठबंधन से पैसे लिए, जिसने मेरी हार में योगदान दिया. अंदरूनी जोड़-तोड़ मेरी हार के पीछे एक और कारण था.”

सिमडेगा में कांग्रेस पार्टी के बुशन बारा ने भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा को 9,228 मतों से हराया.

बिष्णुपुर से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रमुख समीर ओरांव ने दिप्रिंट से कहा, “मेरे निर्वाचन क्षेत्र में, महिलाओं का वोट बैंक 25,000 वोटों से जेएमएम में स्थानांतरित हो गया क्योंकि उनकी योजनाओं ने भाजपा के वोट बैंक में भारी सेंध लगाई. बिजली बिल माफी योजना भी इसमें योगदान देने वाला एक अन्य कारक था.”

(इश रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, झारखंड के नतीजे दिखाते हैं भारत में चुनाव टेनिस मैच जैसे होते हैं : कार्ति चिदंबरम


 

share & View comments