scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिसिसोदिया की ईडी रिमांड पांच दिन आगे बढ़ी, संजय सिंह बोले- ऐसा व्यवहार आतंकवादियों के साथ भी नहीं होता

सिसोदिया की ईडी रिमांड पांच दिन आगे बढ़ी, संजय सिंह बोले- ऐसा व्यवहार आतंकवादियों के साथ भी नहीं होता

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनके परिवार के खर्च और उनकी पत्नी के मेडिकल खर्च के लिए 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड को पांच दिन आगे बढ़ा दिया, जिसके अनुसार अब सिसोदिया 22 मार्च तक जेल में रहेंगे.

बता दें कि कोर्ट ने शराब घोटाला मामले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया की ईडी रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है.

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को उनके परिवार के खर्च और उनकी पत्नी के मेडिकल खर्च के लिए 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी है.

सिसोदिया की रिमांड बढ़ने पर आप नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा, ये सब बीजेपी की ‘मनोहर कहानियां’ है. ईडी के पास 2014 से 2022 तक, 8 साल में 3,555 केस दर्ज हुए, इनमें से कुल मिलाकर कोर्ट ने मात्र 23 लोगों को सजा सुनाई. इनका मकसद है फर्जी केस डालो और आप नेता
सिसोदिया को जेल में रखो.

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बच्चे भी मनीष सिसोदिया के द्वारा बनाए गए सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. वो बच्चे भी आपसे पूछते हैं कि पापा सिसोदिया अंकल को क्यों जेल में रखा है?

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राघव ने आगे कहा, ‘बीजेपी आप और अरविंद केजरीवाल से डरती है, इसलिए उनके राइट हैंड को जेल में डाला है.

उन्होंने कहा, ‘देश को समझना होगा कोर्ट ने सिसोदिया को दोषी नहीं माना है बल्कि सीबीआई और ईडी पूछताछ के बहाने उन्हें जेल में रखे हुए हैं. इंदिरा गांधी को लगता था कि वो सत्ता से नहीं जाएंगी, आज सत्तानशीं को भी यही ग़लतफ़हमी है. कल किसी विपक्षी दल के हाथ में सीबीआई/ईडी आ गई तो क्या होगा?

बीजेपी की तानाशाही, गुंडागर्दी

आप नेता संजय सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी की तानाशाही, गुंडागर्दी पूरा देश देख रहा है. मोदी जी आपको देश ने प्रधानमंत्री बनाया है लेकिन आप सिसोदिया जैसे ईमानदार व्यक्ति को प्रताड़ित करने और उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करने में अपने पद का इस्तेमाल कर रहे हैं. देश की जनता आपको जवाब देगी.’

उन्होंने कहा कि सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करती है, जब कोर्ट मनीष को बेल देने वाली थी तब 10 महीने से सोई हुई ईडी जागती है और 7 दिन की रिमांड ले लेती है और आज फ़िर 7 दिन की रिमांड मांगने आ जाती है.

उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी, ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों के साथ भी नहीं करते, जैसा मनीष के साथ कर रहे हो रहा है.’

बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया फिलहाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में ईडी की हिरासत में हैं. उन्हें तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान ईडी ने गिरफ्तार किया था.

सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था और 6 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सिसोदिया उन 15 अन्य लोगों में शामिल थे जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. मामले में आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों और कुछ अज्ञात लोक सेवकों पर मामला दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें: ‘यह बकवास है’, थरूर बोले- राहुल ने कभी भी लोकतंत्र को बचाने के लिए विदेशी ताकतों की मदद नहीं मांगी


share & View comments