scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिBJP ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा-'मान को सीएम उम्मीदवार बनाकर घोषित की ‘शराब नीति’

BJP ने ‘आप’ पर साधा निशाना, कहा-‘मान को सीएम उम्मीदवार बनाकर घोषित की ‘शराब नीति’

पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगरूर के सांसद भगवंत मान को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस घोषणा के साथ ही राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने अपनी ‘शराब नीति’ भी घोषित कर दी.

बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला जनता अपने मतों से करती है ना कि मिस्ड कॉल्स से.

उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अपनी शराब नीति भी घोषित कर दी. जो पंजाब नशे से लड़ रहा है, उसे यह पार्टी नशे की तरफ धकेलना चाहती है.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के लिए आप ने मिस्ड कॉल्स के जरिए ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ नाम के अभियान को चलाया था.

चुग ने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि नायक किसे बनाना है.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘पंजाब की जनता तय करेगी कि नायक किसे बनाना है. जिस व्यक्ति के ख़िलाफ़ उसी की पार्टी के दूसरे कलीग ने लिखित दरख्वास्त दी कि उसके साथ बैठना मुश्किल है क्योंकि मुंह से बहुत शराब की बदबू आती है. ऐसे लोग पंजाब का क्या करेंगे यह जनता बखूबी जानती है और अपने वोटों से इसका जवाब देगी.’

मान संगरूर से दो बार के लोकसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख है.

पंजाब में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख दलों में ‘आप’ एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है.

गौरतलब है कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘अक्खा पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है’: भगवंत मान को लेकर पंजाब यूथ कांग्रेस और AAP आमने-सामने


share & View comments