scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमलास्ट लाफजब एक बुलबुल ने 'राइट ब्रदर्स' को बाहर निकाला और बेंगलुरु नगर निकाय में '40%' का उछाल

जब एक बुलबुल ने ‘राइट ब्रदर्स’ को बाहर निकाला और बेंगलुरु नगर निकाय में ‘40%’ का उछाल

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में, संदीप अध्वर्यु, 17 दिसंबर, 1903 को राइट ब्रदर्स की ऐतिहासिक पहली हवाई जहाज की उड़ान का जिक्र करते हुए, संशोधित कक्षा 8 की किताब में हिंदू महासभा के विचारक विनायक सावरकर के ‘महिमामंडन’ पर तंज किया है.

R Prasad | The Economic Times | Twitter /@rprasad66
आर. प्रसाद | The Economic Times | Twitter /@rprasad66

आर. प्रसाद ने इस बात पर जोर दिया है कि कैसे अमेरिका ने मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर शोक व्यक्त किया. अमेरिका ने उन्हें उस व्यक्ति के रूप में बताया जिसके ‘खुलेपन ने मानव इतिहास के पाठ्यक्रम को बदल दिया’, जबकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मगोर्बाचेव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने का फैसला किया.

E P Unny | The Indian Express
ईपी उन्नी | The Indian Express

ईपी उन्नी भी मिखाइल गोर्बाचेव के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही वो कांग्रेस पार्टी के लिए एक संदेश भी दे रहे हैं.

Satish Acharya | Twitter /@satishacharya

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सतीश आचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचकों पर मोदी सरकार पर ‘गोलपोस्ट बदलने‘ का आरोप को दर्शाया है – पीएम के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का एक संदर्भ जिसमें उन्होंने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को व्यक्त किया था.

Sajith Kumar | Deccan Herald | Twitter /@sajithkumar

बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) से जुड़े ठेकेदारों के एक संघ द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद साजिथ कुमार ने बताया कि कैसे बेंगलुरू में भारी जलभराव और ट्रैफिक जाम के रूप में बारिश ने कहर बरपाया है. फाइलों को क्लीयर करने के लिए 50 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments