scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमलास्ट लाफकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्यों नॉट आउट हैं और वर्ल्ड कप में बारिश की भेंट चढ़ते मैच

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी क्यों नॉट आउट हैं और वर्ल्ड कप में बारिश की भेंट चढ़ते मैच

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

भारत और न्यूजीलैंड का मैच गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण चार मैच बाधित हो गए हैं. तीन मैच बिना खेले निरस्त हो गए है. यह किसी विश्व कप में सर्वाधिक बार हुआ है.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोन्नपा बंगलुरु में हुए कथित इन्वेस्टमेंट स्कैम पर तंज करते हैं. व्यवसायी ने 5000 करोड़ का घोटाला किया है.

 

आर प्रसाद । ट्विटर

केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल के प्रमुख रेप आरोपी बिशप फ्रेंको मुलक्कल के चित्रण के बाद केरल ललित कला अकादमी एक कार्टूनिस्ट को पुरस्कार देने के अपने निर्णय की समीक्षा कर रही है.

संदीप अध्वर्यु । ट्विटर

कार्टूनिस्ट संदीप अध्वर्यु ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के राजनीतिक कार्टून के बंद करने के फैसले का जिक्र किया है.

साजिथ कुमार । ट्विटर

साजिथ कुमार राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस नेताओं के प्रयासों को दर्शाते हैं.

नीलाभ बनर्जी । ट्विटर

ब्लैक सीरीज़ की सीरीज जारी करने के साथ नीलाभ बनर्जी भारत के भ्रष्ट व्यापारियों पर कटाक्ष करते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments