scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : बदले -बदले से भागवत और यूपी में फ़र्जी एनकाउंटर

लास्ट लाफ : बदले -बदले से भागवत और यूपी में फ़र्जी एनकाउंटर

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

गोपाल गोकुलकृष्णन । एशियन ऐज

एशियन ऐज में गोकुल गोपालकृष्णन ने 2019 के चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बदलते राजनीतिक सुर पर टिप्पणी की है. उन्होंने हाल ही में स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान के लिए कांग्रेस को बधाई दी और कहा कि ‘हिंदू राष्ट्र’ का मतलब यह नहीं की उसमें मुसलमानों के लिए कोई जगह न हो.

 

आर.प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

आर. प्रसाद ने मोहन भागवत की हाल की टिप्पणियों के बाद राहुल गांधी कुछ व्यंग्यात्मक सलाह दी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य ने भागवत की टिप्पणियों पर कटाक्ष किया है. लेकिन उनके अनुसार, भागवत केवल परदा डाल रहे है जबकि ‘असली’, आरएसएस का हिंसक चेहरा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के द्वारा बताया जा रहा की ‘भारत में से मुसलमान कम कर दो वो हिंदू राष्ट्र के बराबर हैं’.

जयचंद्रन । मिंट

जयचंद्रन मोहन भागवत की टिप्पणियों को फुक फुक कर कदम रखने रूप में दर्शाते है.

नाला पोन्नपा । ट्विटर

गुरुवार को जेट एयरवेज मुंबई-जयपुर फ्लाइट के उड़ने के दौरान केबिन क्रू द्वारा प्रेशर प्रणाली चालू न करने की वजह से कई यात्रियों के नाक, कान से खून निकलने लगा और अस्थायी बहरापन का सामना करना पड़ा. परिणामस्वरूप नाला पोन्नपा ने जेट लोगो के जरिये रक्तस्राव को दर्शाया.

मनोज कुरील । ट्विटर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के द्वारा ट्रिपल तालक के अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद मनोज कुरील अपने कार्टून में एक ऐसी स्थिति की कल्पना करते है जहां एक मुस्लिम महिला अपने तीनों डर(हलाला,वोट,तीन तलाक़ ) से सामना करने के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद देती है.

साजिथ कुमार। ट्विटर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ के हरदुआगंज में दो कथित अपराधियों के साथ एक मुठभेड़ फिल्म को सूट करने के लिए मीडिया को आमंत्रित किया है. साजिथ कुमार सीएम योगी आदित्यनाथ को उदाहरण देकर व्यंगातात्मक तरीके से दर्शाते है की यही ‘इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस ‘है.

Read in English : The all-new Mohan Bhagwat, and a staged encounter in UP

share & View comments