scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमलास्ट लाफअयोध्या को लेकर संघ परिवार जल्दबाजी में और डसॉल्ट प्रमुख के 'मन की बात'

अयोध्या को लेकर संघ परिवार जल्दबाजी में और डसॉल्ट प्रमुख के ‘मन की बात’

(चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.)

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून.


कीर्तीश भट्ट । बीबीसी न्यूज़ हिंदी

बीबीसी न्यूज़ हिंदी में कीर्तीश भट्ट दर्शाते हैं कि श्रोता डसॉल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपियर के बयान पर भ्रमित हो गए. उन्हें लगा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात जैसा कुछ है. एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में सीईओ एरिक ट्रैपियर ने रफाल सौदे में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को ख़ारिज कर दिया.

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य के विचार में संघ परिवार जो कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बेताब है, सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जनवरी तक सुनवाई टालने के बाद सुप्रीम कोर्ट पर ख़फ़ा नज़र आ रहा है.

मंजुल । मिडडे

मंजुल अपने कार्टून नेहरू की विरासत को मिटाने के बीजेपी सरकार के प्रयासों पर एक व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी करते हैं.

 

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मीका अज़ीज़ । ट्विटर

मीका अज़ीज़ अपने कार्टून में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रति मोदी सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाते हैं. बीजेपी ने हमेशा सरदार वल्लभभाई पटेल को नेहरू की तुलना में एक बड़ा नेता माना है.

संदीप अध्वर्यु । द टाइम्स ऑफ़ इंडिया

संदीप अध्वर्यु द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में दर्शाते हैं कि कैसे फेक न्यूज़ काम करती है. ऐसा लगता है कि आम आदमी इंतज़ार करता है कि उसको बचाने फरिश्ता आएगा.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

share & View comments