scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : कांग्रेस संकट में और 'भगवा' के पास हर समस्या का उपाय

लास्ट लाफ : कांग्रेस संकट में और ‘भगवा’ के पास हर समस्या का उपाय

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

आज के कार्टून में आर प्रसाद देश में पानी के संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हैं और संकेत देते हैं कि इस संकट को केवल ‘भगवा’ ही रोक सकता है.

सतीश आचार्य । सिफ़ी

सतीश आचार्य भी भारत में फैले जल संकट पर प्रकाश डालते हैं. चेन्नई और दिल्ली जैसे शहरों में भूजल जल्द ही ख़त्म होने वाला है.

संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु ने राहुल गांधी और उनके परिवार पर कटाक्ष किया है, जो कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पार्टी प्रमुख के पद छोड़ने की पेशकश के बारे में चुप थी.

कीर्तीश भट्ट । बीबीसी हिंदी न्यूज़

कीर्तीश भट्ट ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की नारंगी जर्सी पर राजनीतिक दलों के बीच नए झगड़े को दर्शाया हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

 

मंजुल । मिड -डे

मंजुल ने भी भारतीय जर्सी के ‘भगवाकरण’ पर समाजवादी पार्टी के विधायकों की आपत्तियों पर भी टिप्पणी की है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

डेक्कन हेराल्ड में साजिथ कुमार लेफ्ट पार्टी पर कटाक्ष करते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुझाव दिया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ टीएमसी के साथ लेफ्ट और कांग्रेस को चुनाव लड़ना चाहिए.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments