scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमलास्ट लाफउमर खालिद पर मीडिया का हमला और मीडिया पर सेंसरशिप का हमला

उमर खालिद पर मीडिया का हमला और मीडिया पर सेंसरशिप का हमला

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

उत्तम ।रेडिफ

प्रेस को न बोलने देना

कार्टूनिस्ट उत्तम बताते हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता खतरे में है और सोमवार को छात्र-कार्यकर्ता उमर खालिद पर हमला हुआ। पूर्व मेल टुडे कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ,संपादक द्वैपायन बोस ने उनके कार्टून को खारिज कर दिया था और इसे एक फोटो के साथ बदल दिया था । कार्टून में दक्षिण एशिया पर चीन के बढ़ते प्रभाव को दर्शाया था |

इरफ़ान । ट्विटर

सेल्फ सेंसरशिप

इरफ़ान मेल टुडे में सतीश आचार्य के कार्टून को फोटो से चेंज करने के निर्णय का मज़ाक उड़ाते है ।

सीमा चिश्ती । ट्विटर

मीडिया ट्रायल की वजह से हमला 

उमर खालिद ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि असली अपराधी प्राइम टाइम एंकर और टीवी चैनल हैं जो उन्हें राष्ट्र -विरोधी के रूप में प्रस्तुत करते हैं। सीमा चिश्ती ने ब्रॉडकास्ट मीडिया के मीडिया ट्रायल चित्रण करते हुए और गोली मारते हुए दर्शाया है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कीर्तिश भट्ट । बीबीसी हिंदी

स्क्वायर सिक्के? विचार बुरा नहीं है..

कीर्तिश भट्ट ने भारतीय रुपये के नए निचले स्तर पर मजाक उड़ाया है। यह प्रति डॉलर 70.07 रुपये है।

मीका अज़ीज़ । ट्विटर

असली अपराधी कौन है?

कार्टूनिस्ट मीका अज़ीज़ ने दर्शाया है की किस प्रकार ब्रॉडकास्ट मीडिया द्वारा उमर खालिद पर हमला किया गया और कैसे प्राइम टाइम बहस में उनके खिलाफ घृणा फैलाई गयी।

आर. प्रसाद । द इकोनॉमिक टाइम्स

“फूट डालो और राज करो”

आर.प्रसाद अमित शाह के मेरठ के बयान का मज़ाक उड़ाते है । रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राज्य की कार्यकारी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने से “महागठबंधन” नहीं रोक सकता है।

Read in English : Freedom of expression under attack, one by ‘self-censorship’ and the other by miscreants

share & View comments