scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशयुवती को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

युवती को धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Text Size:

उदयपुर, एक जून (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में एक व्यक्ति को एक युवती को शादी न करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही युवती के भाई को धमकाने के आरोप में आरोपी के भाई और पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि युवती के भाई को धमकी देने के आरोप में आरोपी मोहम्मद आसिफ के साथ उसके पिता और भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 22 साल की युवती ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि आसिफ उस पर इस्लाम कबूल करने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा है।

पुलिस ने बताया कि युवती का आरोप है कि उसके द्वारा इनकार करने पर आरोपी ने मंगलवार को उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जिस तरह दिल्ली में एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई उसी तरह वह उसकी (युवती) की हत्या कर देगा।

पुलिस ने कहा कि जब उसके भाई ने आरोपी आसिफ के परिवार के सदस्यों को फोन किया तो आसिफ के पिता और भाई ने उसे (युवती के भाई) को धमकी दी।

जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को बृहस्पतिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट ने उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

इस बीच जब आरोपियों को अदालत ले जाया जा रहा था तो कुछ लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि युवती के आरोपों की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments