scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशमहिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का स्वागत, कहा- मेडल नहीं जीत पाए, पर भारतीयों का दिल जीता

महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का स्वागत, कहा- मेडल नहीं जीत पाए, पर भारतीयों का दिल जीता

कटारिया ने कहा मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने सोचा नहीं था कि इतना ज़्यादा हो पाएगा. हम लोग मेडल के बहुत नज़दीक थे, मेडल नहीं जीत पाए परन्तु हमने भारत में लोगों का दिल जीता है.

Text Size:

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद महिला हॉकी टीम भारत पहुंच गई है. टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया का देहरादून हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया है. उन्होंने कहा वह मेडल भले न जीत पाई हों लेकिन लोगों का दिल जीता है.

गौरतलब है कि ओलंपिक में महिला हॉकी के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों भारत को मिली हार के बाद कुछ युवक हरिद्वार जिले के रोशनाबाद इलाके में वंदना के घर के बाहर पहुंचे और पटाखे चलाए. परिवार के लोगों के इसका विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ बदसलूकी की और उन पर जातिसूचक टिप्पणी की.

खिलाड़ी के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

वहीं बुधावर को महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया का देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया. इस दौरान ढोल-नगाड़े भी बजे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कटारिया ने कहा मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने सोचा नहीं था कि इतना ज़्यादा हो पाएगा. हम लोग मेडल के बहुत नज़दीक थे, मेडल नहीं जीत पाए परन्तु हमने भारत में लोगों का दिल जीता है.

इस बीच, परिवार की सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख रुपये देने की घोषणा की है. शनिवार को उन्होंने वंदना से बात कर उसे बधाई भी दी.

3 लोग गिरफ्तार हुए हैं

वहीं इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाडी वंदना कटारिया के परिवार पर जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया था कि 22 वर्षीय सुमित चौहान को शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. मामले में नामजद विजय पाल और उसके भाई अंकुर पाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

 

share & View comments