बेंगलुरु, दो नवंबर (भाषा) कर्नाटक की राजधानी में एक महिला का शव उसके किराए के घर में सड़ी-गली अवस्था में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी रविवार को दी।
यह घटना उत्तरी बेंगलुरु के सुब्रमण्यनगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में घटी।
पुलिस ने बताया कि लगभग 25 वर्षीय महिला दावणगेरे की रहने वाली थी और उसके पास एमबीए की डिग्री थी। वह शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी और स्थानीय लोगों के अनुसार, वह अकेली रहती थी और उसे बाइक चलाने का शौक था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह रेलवे पैरेलल रोड स्थित तीसरी मंजिल के एक कमरे में फंदे से लटकी मिली।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने उसे कई बार फोन कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने घर के मालिक से संपर्क किया। उनके मुताबिक, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जिसे शनिवार को खोलने पर घटना का पता चला।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को शक है कि मौत कुछ दिन पहले हुई होगी, लेकिन इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।
पुलिस ने बताया कि उसके मोबाइल फोन को डेटा पुनर्प्राप्ति (रिकवरी) के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा तान्या नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
