scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशसुलतानपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला की मौत

सुलतानपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला की मौत

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र), 22 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शादी समारोह से लौट रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को कुड़वार थाना क्षेत्र के बरियरशाह स्कूल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कुड़वार की निवासी शबनम (50) को गंभीर चोट आईं।

पुलिस के अनुसार परिजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां करीब दो घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शाम को शव घर लाए जाने के बाद दफना दिया गया।

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने ने कहा कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भाषा सं आनन्द शोभना जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments