जम्मू, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की बंदूक से चली गोली 35 वर्षीय एक महिला के लग गई, जिससे महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पत्नी राकेश कुमार की पत्नी पुष्पा देवी (35) यहां चटरू क्षेत्र के अरागाम गांव स्थित अपने घर से शुक्रवार शाम बाहर जब बाहर निकलीं तो उसी समय वीडीजी संदीप कुमार की बंदूक से चली गोली उन्हें लग गई।
अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किए जाने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने के कारण और परिस्थितियों को पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.