scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमदेशअगर असली मतदाताओं के नाम हटाए गए तो दिल्ली में आंदोलन करेंगे : तृणमूल कांग्रेस

अगर असली मतदाताओं के नाम हटाए गए तो दिल्ली में आंदोलन करेंगे : तृणमूल कांग्रेस

Text Size:

कोलकाता, 31 अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान असली मतदाताओं के नाम हटाए गए तो कानूनी कार्रवाई और जन आंदोलन किया जाएगा।

राज्य भर के लगभग 15,000 पार्टी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बंद कमरे में हुई बैठक को संबोधित करते हुए, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर आगामी चुनावों में ‘‘चुपचाप धांधली’’ करने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर को घोषित एसआईआर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची में हेरफेर के लिए भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है।

तृणमूल सूत्रों ने बनर्जी के हवाले से कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, भाजपा के निर्देश पर 27 अक्टूबर को बंगाल में एसआईआर की घोषणा की गई थी। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण की घोषणा के बाद, हमने कहा था कि इसका मतलब चुपचाप धांधली करना है। तृणमूल ने संसद, अदालत और सड़कों पर इसका विरोध किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’’

इस सप्ताह की शुरुआत में कड़ी चेतावनी देते हुए, बनर्जी ने कहा था, ‘‘अगर एक भी असली मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया, तो बंगाल के एक लाख लोग नयी दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर धरना देंगे।’’

बनर्जी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई इस बैठक को प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने भी संबोधित किया। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची संशोधन की निगरानी के लिए पार्टी की रणनीति तैयार करना था। आमंत्रित लोगों में जिला, ब्लॉक और बूथ स्तर के तृणमूल पदाधिकारी शामिल थे।

बैठक को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया के कारण, जिसमें घर-घर जाकर मतदाताओं के नामों का सत्यापन शामिल है, पूरे राज्य में ‘‘भय का माहौल’’ पैदा हो गया है।

बैठक में मौजूद नेताओं ने अभिषेक बनर्जी के हवाले से कहा, ‘‘अगर असली मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं, तो हम चुप नहीं रहेंगे। हम अदालत का ध्यान आकर्षित करेंगे और न्याय सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन भी शुरू करेंगे।’’

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी ने सभी नेताओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया और दावा किया है कि कई इलाकों, खासकर उत्तर 24 परगना, नादिया और कूचबिहार जिलों में ‘‘हजारों असली मतदाताओं के नाम’’ गायब पाए गए हैं।

तृणमूल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बुधवार के संवाददाता सम्मेलन में हमने जिन मतदाता सूची संबंधी गड़बड़ियों का खुलासा किया था, उनके संबंध में बनर्जी ने कहा कि हम अदालत का ध्यान भी आकर्षित करेंगे। यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मुद्दा है।’’

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments