कोलकाता, दो नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल ने मधुमेह के उपचार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि ‘टाइप 1’ मधुमेह से लड़ने में राज्य विश्व स्तर पर अनुकरणीय बन गया है।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, राज्य सरकार संचालित एसएसकेएम अस्पताल को गैर-संचारी रोग उपचार के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक प्रसिद्ध विशेषज्ञ द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया। उक्त विशेषज्ञ ने हाल में इस अस्पताल का दौरा किया था।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाइप 1 मधुमेह से लड़ने के लिए ‘बंगाल मॉडल’ एक वैश्विक अनुकरणीय मॉडल बन गया है। हाल में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एसोसिएट प्रोफेसर जीन बुकमान (जिन्हें गैर-संचारी रोगों का विशेषज्ञ माना जाता है) ने हमारे एसएसकेएम अस्पताल का दौरा किया और इस पहल की सराहना की।’
उन्होंने कहा कि यह पहल, ‘देश में, किसी राज्य द्वारा चलाया जाने वाला अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है’ और उन्होंने इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
