scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशवांछित अपराधी मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद

वांछित अपराधी मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद

Text Size:

मेरठ (उप्र), छह जुलाई (भाषा) मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया जो हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) राकेश कुमार मिश्रा ने यहां बताया कि सुबह सरधना क्षेत्र में गश्त के दौरान सरधना-मुल्हैड़ा मार्ग पर छुर गांव के पास पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

मिश्रा ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बायें पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्त की पहचान सरधना के शोएब उर्फ सुहेब के रूप में हुई है तथा उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है।

मिश्रा ने बताया कि शोएब शनिवार रात सरधना कस्बे में एक ठेकेदार पर हमला करने के मामले में वांछित था।

अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. सलीम

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments