scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशदिल्ली में यमुना की सफाई के लिए 'शहरी नदी प्रबंधन योजना' की शुरुआत

दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए ‘शहरी नदी प्रबंधन योजना’ की शुरुआत

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी को स्वच्छ और पुनर्जीवित करने के लिए शहरी नदी प्रबंधन योजना (यूआरएमपी) शुरू की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह योजना राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की एक पहल है, जिसे राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान और दिल्ली सरकार के सहयोग से शुरू किया गया है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल ने रेखांकित किया कि यूआरएमपी को एक जीवंत दस्तावेज के रूप में कार्य करना चाहिए, न कि केवल एक नीति रिपोर्ट के रूप में।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें वैज्ञानिक समझ, जोखिम-आधारित आकलन और सभी हितधारकों की मजबूत भागीदारी के माध्यम से कार्रवाई का मार्गदर्शन होना चाहिए।’’

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments