scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशउप्र : योग दिवस सप्ताह में युवाओं की भागीदारी व पर्यावरण संरक्षण दो प्रमुख स्तंभ

उप्र : योग दिवस सप्ताह में युवाओं की भागीदारी व पर्यावरण संरक्षण दो प्रमुख स्तंभ

Text Size:

लखनऊ, 17 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में हफ्ते भर चलाए जा रहे अभियान में युवाओं की सक्रिय भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण को दो प्रमुख स्तंभ के रूप में चुना गया है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, प्रदेश सरकार 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सिर्फ एक दिन के आयोजन के रूप में नहीं, बल्कि सप्ताह भर चलने वाले सामाजिक और प्राकृतिक चेतना के पर्व के रूप में मना रही है।

इसमें कहा गया है कि अभियान में युवाओं की भागीदारी और पर्यावरण की सुरक्षा को दो प्रमुख स्तंभ के रूप में चुना गया है और सरकार की दो नवाचारी पहल ‘योग अनप्लग्ड’ और ‘हरित योग’ इस दिशा में विशेष भूमिका निभा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।

बयान के मुताबिक, प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ‘योग अनप्लग्ड’ पहल खास तौर पर युवा वर्ग को योग के प्रति आकर्षित और सक्रिय करने के लिए तैयार की गई है और इसे सोशल मीडिया से जोड़ा गया है जिससे छात्रों में उत्साह बना रहे और वे डिजिटल माध्यमों पर भी योग को प्रेरणा स्वरूप अपनाएं।

इसमें कहा गया है कि राजकीय आयुष महाविद्यालयों, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में यह गतिविधियां जारी रही हैं।

बयान में कहा गया है कि योग सप्ताह के इन आयोजनों से प्रदेश की नई पीढ़ी में अनुशासन, स्वास्थ्य और प्रकृति-प्रेम की भावना को नया बल मिलेगा।

इसके अनुसार, राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिलों में कम से कम दो-तीन स्थलों को ‘हरित योग स्थल’ के रूप में विकसित करें, जहां योग, हरियाली और सामुदायिक भागीदारी एक साथ दिखे।

भाषा जफर मनीषा नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments