scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशउप्र: पुरानी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

उप्र: पुरानी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

Text Size:

शामली (उप्र), पांच अक्टूबर (भाषा) शामली जिले के झिंझाना इलाके में 14 साल पहले हुई अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक ने 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलोरा गांव में जयवीर नामक व्यक्ति शनिवार शाम अपने खेतों से घर लौट रहा था तभी राहुल (30) ने कथित तौर पर उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि फरार राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पीड़ित के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार जयवीर की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गयी है। राहुल के पिता बृजपाल की 2011 में जयवीर ने हत्या कर दी थी। इसके लिए जयवीर को 11 साल की जेल हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद जयवीर पिछले तीन साल से गांव में रह रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments